नई दिल्ली : उवर्रक बनाने वाली सहकारी कंपनी इफ्को का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2018-19 में 10 प्रतिशत घट कर 841.58 करोड़ रुपये रहा. पिछले वित्त वर्ष 2017-18 में यह 937.17 करोड़ रुपये था. कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार समीक्षावधि में कंपनी का कुल कारोबार 34 प्रतिशत बढ़कर 27,851.74 करोड़ रुपये रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 20,787.55 करोड़ रुपये था. समीक्षावधि में कंपनी का कुल उवर्रक उत्पादन 81.49 लाख टन रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 78.71 लाख टन था. वित्त वर्ष 2018-19 के कुल उत्पादन में 45.62 लाख टन यूरिया और 14.19 लाख टन डाई-अमोनियम फास्फेट (डीएपी) का उत्पादन किया गया. इस दौरान इफ्को ने 115.56 लाख टन उवर्रक की बिक्री की जो 2017-18 में 103.03 लाख टन थी.