नई दिल्ली : यदि आप अपना इनकम टैक्स समय से चुकाते हैं और आयकर नियमों का पालन करते हैं तो आने वाले समय में आपको आपके राज्य के गवर्नर के साथ चाय पीने को मिल सकती हैं. वहीं इसके अलावा आपको कई और सुविधाएं भी ऑफर की जाएंगी. इसके तहत आपको हवाईअड्डे में चेकइन के दौरान प्राथमिक्ता मिल सकती है, प्राथमिक्ता के आधार पर आपका पासपोर्ट बन सकता है, एयरपोर्ट लाउंज में आपको जगह मिल सकती है. अंग्रेजी के अखबार इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार सेंट्रले बोर्ड ऑफ टैक्सेस की ओर से एक स्कीम तैयार की जा रही है जिसके तहत आयकर नियमों का पालन करने वालों को प्रोत्साहित किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कालेधन पर लगाम लगाने को सरकार कर रही कई प्रयास
पिछले कुछ समय से सरकार की ओर से काले धन पर लगाम लगाने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं.  इसी उद्देश्य से बेनामी ट्रांजेक्शन एक्ट में भी संशोधन किए गए हैं. वहीं विभाग ऐसे लोगों को सम्मानित महसूस कराना चाहती है जो आयकर नियमों का पालन करते हैं और समय से आयकर रिटर्न भरते हैं. ईमानदार आयकरताओं को सुविधाएं और सम्मान प्रदान करने की योजना विदेशों में चल रहे इसी तरह के प्रयासों के आधार पर तैयार की जा रही है.


ये भी पढ़ें : PAN कार्ड बता देगा इनकम टैक्‍स का नोटिस आएगा या नहीं, आप भी जान लीजिए


दुनिया भर में इमानदार आयकरताओं के लिए हैं खास सुविधाएं
जापान में ईमानदार आयकरदाता को देश के राजा के साथ फोटो खिंचाने का मौका मिलता है. वहीं फिलिपींस में ईमानदार आयकरदाता का नाम लॉट्री के जरिए निकाला जाता है. दक्षिण कोरिया में इमानदार आयकरताओं को प्रमाणपत्र दिए जाते हैं जिसके आधार पर उन्हें हवाईअड्डे पर वीआईपी रूम की सुविधा और फ्री पार्किंग मिलती है. वहीं पाकिस्तान में हर साल 100 इमानदान आयकरदाताओं को एयरपोर्ट लाउंज, इमीग्रेशन में प्राथमिक्ता, फ्री पास्पोर्ट और बैगेज लेजाने की सीमा में छूट जैसी सुविधाएं मिलती हैं.