Income Tax Return: 31 जुलाई से पहले ITR फाइलिंग पर सबसे बड़ी खबर, विभाग ने टैक्स पेयर्स को फिर चेताया
ITR Last Date : इनकम टैक्स विभाग की तरफ से बार-बार टैक्सपेयर्स को चेताया जा रहा है कि 31 जुलाई के बाद रिटर्न फाइल करने वालों को जुर्माना भरना होगा. विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों में बताया गया कि 26 जुलाई तक 3.4 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आयकर रिटर्न फाइल कर दिया है.
ITR Filing Update: फाइनेंशियल ईयर 2021-22 (AY 2022-23) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल (Income Tax Return) करने का काम तेजी से चल रहा है. जैसे-जैसे 31 जुलाई की अंतिम तिथि पास आ रही है लोगों की तरफ से साइट हैंग होने और कई तरह के इश्यू आने की बात कही जा रही है. आयकर विभाग की तरफ से दिए गए ताजा अपडेट के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 26 जुलाई की रात 12 बजे तक ई-फाइलिंग पोर्टल (E-Filing Portal) के जरिये 3.4 करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं.
इस बार अंतिम तिथि में नहीं होगा बदलाव
विभाग की तरफ से किए गए ट्वीट में बताया गया कि एसेसमेंट ईयर 2022-23 (Assessment Year 2022-23) के लिए 26 जुलाई, 2022 तक 3.4 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए गए हैं. आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2022 है.' विभाग की तरफ से अपील की गई कि किसी भी प्रकार की लेट फीस से बचने के लिए 31 जुलाई से पहले अपना रिटर्न दाखिल कर दें. आयकर विभाग ने किसी भी सूरत में इस बार अंतिम तिथि बढ़ाने से इंकार कर दिया है.
2020-21 में 5.89 करोड़ ITR दाखिल हुए
विभाग की तरफ से बताया गया कि फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के लिए 20 जुलाई तक 2.3 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) भरे गए थे. पिछले वित्त वर्ष (2020-21) में बढ़ाई गई तारीख के साथ 31 दिसंबर, 2021 तक कुल 5.89 करोड़ आईटीआर दाखिल किए गए थे. 26 जुलाई तक भरे गए 3.4 करोड़ आयकर रिटर्न से उम्मीद है कि 31 जुलाई तक यह नंबर बढ़कर 5 करोड़ हो जाएगा. हालांकि अंतिम तिथि नजदीक आने पर लोगों की तरफ से ई-फाइलिंग की वेबसाइट में इश्यू आने की शिकायत की जा रही है.
31 जुलाई से आगे नहीं बढ़ेगी तारीख
राजस्व सचिव ने कहा था कि 31 जुलाई से आगे ITR भरने की तारीख़ बढ़ाने का सरकार का कोई विचार नहीं है. पिछले दो वर्षों की तरह इस बार भी टैक्स फाइलिंग के लिए लास्ट डेट बढ़ाए जाने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन अब सरकार ने अपना पक्ष साफ कर दिया है. अगर आपको आपके दफ्तर से फॉर्म -16 (Form -16) मिल चुका है तो बिना देरी किए इसे भर लें.
ITR भरने की विस्तृत डेडलाइन
आपको बता दें कि पर्सनल HUF के लिए आयकर रिटर्न भरने की लास्ट डेट 31 जुलाई, 2022 है. वहीं, जिन लोगों को ऑडिट की जरूरत होती है उनके लिए आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर, 2022 है. और जिन लोगों का बिजनेस है और जिसमें टीपी रिपोर्ट की जरूरत होती है उनके लिए आयकर रिटर्न भरने की लास्ट डेट 30 नवंबर, 2022 है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर