India International Trade Fair 2024: अगर आप भी आज से शुरू होने वाले इंड‍िया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (india international trade fair) में जाने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, इस बार ट्रेड फेयर के ट‍िकट आप द‍िल्‍ली मेट्रो के 55 स्‍टेशनों से भी खरीद सकते हैं. इस बारे में डीएमआरसी (DMRC) की तरफ से जानकारी दी गई. इस बार ट्रेड फेयर का आयोजन 14 से 27 नवंबर तक प्रगति मैदान में हो रहा है. मेले के लिए ऑनलाइन क्यूआर कोड बेस्‍ड टिकट दिल्ली मेट्रो ऐप पर पहले से ही उपलब्ध हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ब‍िकेगा ट‍िकट


बयान में बताया गया क‍ि दिल्ली मेट्रो गुरुवार से भारत मंडपम परिसर में पहली बार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से टिकट बेचेगी. डीएमआरसी की तरफ से बताया गया क‍ि कल से आईआईटीएफ टिकटें 55 प्रमुख मेट्रो स्टेशनों के कस्‍टमर सर्व‍िस / टिकट काउंटर पर मेले के अंतिम दिन 27 नवंबर तक अलग-अलग कैटेगरी / दिनों के लिए लागू दर के अनुसार बेची जाएंगी. जिन स्टेशनों पर टिकट की बिक्री की जाएगी, उनमें रेड लाइन पर शहीद स्थल, दिलशाद गार्डन और रिठाला शामिल हैं.


इन स्‍टेशन पर म‍िलेगा ट्रेड फेयर का ट‍िकट
इसके अलावा यलो लाइन के समयपुर बादली, आजादपुर और मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम स्टेशन पर और ब्लू लाइन पर नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, इंद्रप्रस्थ, मंडी हाउस और बाराखंबा रोड स्टेशन पर भी ट्रेड फेयर के टिकट मिलेंगे. बयान के अनुसार 14 से 18 नवंबर तक ब‍िजनेस व‍िज‍िटर के लिए टिकट की कीमत अडल्‍ट के लिए 500 रुपये होगी. इसके बाद 15 से 17 नवंबर तक बच्चों के लिए टिकट की कीमत 200 रुपये रहेगी. बच्चों की टिकट 14 और 18 नवंबर को 150 रुपये होगी.


क्‍या होगा ट‍िकट का रेट?
बयान में कहा गया कि जनरल पब्‍ल‍िक व‍िज‍िटर डे पर टिकट की कीमत अडल्‍ट के लिए 80 रुपये और और बच्चे के लिए 40 रुपये होगी. वीकऐंड या सार्वजनिक अवकाश वाले द‍िन मेले का टिकट अडल्‍ट के लिए 150 रुपये और और बच्चे के लिए 60 रुपये होगी. इसके अलावा द‍िल्‍ली मेट्रो ने 11 नवंबर से आईआईटीएफ टिकट की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी है, जिसमें कोई भी इसके ऑफ‍िशयल ऐप- डीएमआरसी दिल्ली सारथी / डीएमआरसी मोमेंटम 2.0 ऐप से क्यूआर टिकट खरीद सकता है.


जाने से पहले इन तारीख का रखें ध्‍यान
डीएमआरसी और आईटीपीओ की तरफ से एक बयान में कहा गया क‍ि दिल्ली के भारत मंडपम में 14-27 नवंबर तक आयोजित होने वाले ट्रेड फेयर में भारत मंडपम ऑफिशियल ऐप पर टिकट बुक करने की सुविधा मिलेगी. शुरुआती द‍िनों में ट्रेड फेयर में केवल बिजनेस विजिटर्स को एंट्री मिलेगी. ट्रेड फेयर में आम आदमी की एंट्री 19 नवंबर से होगी. (इनपुट भाषा से भी)