देश की एकमात्र जगह, जहां ट्रेन के गुजरते ही अंधेरा हो जाता है, सारी बत्तियां गुल; देर तक रहता है खौफ!
Indian Railway: इस दिलचस्प घटना के यह भी मायने हैं कि रेलवे की तकनीकी प्रणाली कितनी जटिल है और कैसे तमाम जगहों पर अलग-अलग अनुभव देखने को मिलते हैं. यह अनोखा सेक्शन भारतीय रेल के अनगिनत किस्सों में से एक है, जो यात्रियों को यात्रा के दौरान कुछ नया अनुभव कराता है.
Tambaram Station: भारतीय रेल दुनिया के कुछ बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक है. लेकिन इसके नेटवर्क में तमाम दिलचस्प पहलू भी छुपे हुए हैं. हर दिन लाखों यात्रियों को सफर कराने वाली भारतीय रेल में कई अनोखी कहानियां भी शामिल हैं, जिनके बारे में जानकर यात्री हैरान रह जाते हैं. ऐसी ही एक रोचक घटना तमिलनाडु के चेन्नई में ताम्बरम रेलवे स्टेशन के पास देखी जाती है. यहां से गुजरते ही कुछ लोकल ट्रेनों की बत्तियां अपने आप बंद हो जाती हैं, जिससे एक अनोखा दृश्य बनता है. इसका कारण भी मजेदार है.
यह जगह और भी दिलचस्प
असल में यह जगह चेन्नई के ताम्बरम रेलवे स्टेशन के पास स्थित है. इस स्थान से जब भी कोई लोकल ट्रेन गुजरती है, तो उसकी लाइटें, पंखे और अन्य विद्युत उपकरण स्वतः बंद हो जाते हैं. हालांकि, यह प्रभाव सिर्फ लोकल ट्रेनों पर ही देखा जाता है. एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों पर इसका कोई असर नहीं पड़ता, जिससे यह जगह और भी दिलचस्प बन जाती है.
रेलवे लाइन का एक हिस्सा ऐसा
इसके पीछे का कारण रेलवे की एक तकनीकी व्यवस्था है. दरअसल, ताम्बरम के पास रेलवे लाइन का एक हिस्सा ऐसा है जिसे "नेचुरल सेक्शन" कहा जाता है. इस हिस्से में लगे ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) तारों में बिजली नहीं होती. जब लोकल ट्रेन इस सेक्शन से गुजरती है, तो उसकी बिजली की आपूर्ति कुछ क्षणों के लिए रुक जाती है. हालांकि, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें इस दौरान अपने बैकअप सिस्टम या डीजल इंजन पर चलने लगती हैं, जिससे उनकी लाइटें बंद नहीं होतीं.
कुछ क्षण के लिए अंधेरा छा जाता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब लोकल ट्रेन इस हिस्से से गुजरती है, तो पूरे डिब्बे में कुछ क्षण के लिए अंधेरा छा जाता है. पंखे और लाइटें बंद हो जाती हैं, और यात्री थोड़े असहज महसूस करते हैं. हालांकि, यह स्थिति थोड़ी ही देर रहती है और जैसे ही ट्रेन अगली विद्युत आपूर्ति क्षेत्र में पहुंचती है, सभी उपकरण दोबारा चालू हो जाते हैं. यह अजीब स्थिति यात्रियों में थोड़े समय के लिए खौफ या हैरानी पैदा कर देती है, लेकिन जल्दी ही सब सामान्य हो जाता है. (Photo-AI)