नयी दिल्ली : भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2015 में 7.8 प्रतिशत रह सकती है और वृद्धि दर के लिहाज से यह चीन से आगे निकल सकता है। यह बात वैश्विक रेटिंग एजेन्सी फिच ने आज कही।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिच ने कहा कि अगले साल भारत की वृद्धि दर बढ़कर आठ प्रतिशत और इसके बाद के वर्षों में यह 8.1 प्रतिशत तक पहुंच सकती है।


फिच रेटिंग्स द्वारा जारी वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में कहा गया है कि ब्रिक्स देशों में इस साल भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत, रूस में 3 प्रतिशत और ब्राजील में यह डेढ़ प्रतिशत रह सकती है।


जहां तक चीन का संबंध है, चीन के लिए इस साल वृद्धि दर का हमारा अनुमान 6.8 प्रतिशत पर अपरिवर्तित है। वहीं अगले साल यह 6.5 प्रतिशत और 2017 में यह छह प्रतिशत रह सकता है।