22000 करोड़ रुपये जुटाएगी देश की सरकारी तेल कंपनी, राइट्स इश्यू से लेगी मदद
Indian Oil corp rights issue: राइट्स इश्यू में इश्यू प्राइस, अधिकार पात्रता, रिकॉर्ड तिथि, इश्यू खुलने की तारीख, इश्यू बंद होने की तारीख, भुगतान की शर्तें आदि शामिल हैं. इन सभी चीजों को उचित समय पर सार्वजनिक किया जाएगा.
Indian Oil Corp: देश की शीर्ष तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) के बोर्ड ने राइट्स इश्यू के जरिये 22,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने को मंजूरी दे दी है. कंपनी की तरफ से एक फाइलिंग में जानकारी दी गई कि कंपनी सही आधार पर इक्विटी शेयर जारी करके 22,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की पूंजी नहीं जुटाएगी. यह जरूरी वैधानिक अनुमोदन की प्राप्ति के अधीन होगी.
संयुक्त उद्यम कंपनी के गठन को मंजूरी
राइट्स इश्यू में इश्यू प्राइस, अधिकार पात्रता, रिकॉर्ड तिथि, इश्यू खुलने की तारीख, इश्यू बंद होने की तारीख, भुगतान की शर्तें आदि शामिल हैं. इन सभी चीजों को उचित समय पर सार्वजनिक किया जाएगा. इसके अलावा, बोर्ड ने इंडियन ऑयल और सन मोबिलिटी पीटीई लिमिटेड के बीच 50:50 सहयोग के बीच भारत में बैटरी स्वैपिंग व्यवसाय के लिए संयुक्त उद्यम कंपनी के गठन को मंजूरी दी है.
अधिकतम 22,000 करोड़ जुटाने की योजना
आईओसी की तरफ से शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया गया कि पूंजी जुटाने की योजना शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन परियोजनाओं को वित्तपोषित करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के तीन खुदरा ईंधन विक्रेताओं में पूंजी निवेश की सरकार की योजना के तहत बनाई है. आईओसी ने बताया कि 'निदेशक मंडल ने राइट्स इश्यू आधार पर इक्विटी शेयर जारी कर अधिकतम 22,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दे दी है.'
यह अन्य जरूरी मंजूरी पर निर्भर है. कंपनी में बहुलांश हिस्सेदारी रखने वाली सरकार के राइट इश्यू लेने और कंपनी में इक्विटी डालने की संभावना है. इससे पहले, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) के निदेशक मंडल ने 28 जून को राइट इश्यू के माध्यम से 18,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी थी.