Indian Oil Corporation: पेट्रोलियम कंपनियों ने भी तिमाही रिजल्ट जारी करना शुरू कर दिया है. देश की शीर्ष पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 13,750 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है. यह पिछले एक दशक में सर्वाधिक तिमाही लाभ है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी आईओसी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को अप्रैल-जून तिमाही के वित्तीय नतीजों की सूचना दी है. पेट्रोल और डीजल पर रिफाइनिंग मार्जिन बढ़ने से कंपनी को फायदा हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

13,750.44 करोड़ रहा शुद्ध लाभ
इसके मुताबिक, बीती तिमाही में कंपनी ने 13,750.44 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया जबकि पिछले साल की समान अवधि में उसे 1,992.53 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. शुद्ध लाभ का यह आंकड़ा जनवरी-मार्च तिमाही की तुलना में करीब 37 प्रतिशत अधिक है. उस दौरान कंपनी ने 10,058.69 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था.


IOC की कितनी रही तिमाही आय?
आईओसी ने 2022-23 के समूचे वित्त वर्ष में अर्जित लाभ का आधा हिस्सा एक ही तिमाही में अर्जित कर लिया है. पिछले समूचे वित्त वर्ष में कंपनी ने 24,184 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. इसके पहले इंडियन ऑयल ने एक तिमाही में सर्वाधिक लाभ जनवरी-मार्च, 2013 में कमाया था जब उसे 14,513 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था.


टैक्स पूर्व आय कितनी रही
आलोच्य तिमाही में इंडियन ऑयल की कर-पूर्व आय (income before tax) 44.5 प्रतिशत बढ़कर 22,163 करोड़ रुपये हो गई जबकि जनवरी-मार्च तिमाही में यह 15,340 करोड़ रुपये थी.


कच्चा तेल को ईंधन 8.34 डॉलर कमाया 
कंपनी ने एक बैरल कच्चा तेल को ईंधन में तब्दील करने पर 8.34 डॉलर कमाया जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 31.81 डॉलर प्रति बैरल था. कच्चे तेल की कीमतों को समायोजित करने के बाद सकल रिफाइनिंग मार्जिन 9.05 डॉलर प्रति बैरल रहा.


इनपुट - एजेंसी भाषा