Indian Railways: भारतीय रेल का `मिशन 2047`, रेल मंत्री ने दी ऐसी जानकारी, सुविधाएं सुनकर आप भी करेंगे बल्ले-बल्ले
Indian Railways: भारतीय रेल विभाग अपने यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए 25 साल के मिशन पर काम कर रहा है. विभाग इस मिशन को लेकर इतना संजीदा है कि उसने अपने अधिकारियों को इसकी याद दिलाने के लिए दफ्तरों में खास घडि़यां लगाने की योजना बनाई है. आइये जानते हैं रेलवे के मिशन के बारे में.
Indian Railways: भारतीय रेल को देश की रीढ़ माना जाता है. रेलवे समय-समय पर अपने यात्रियों की सहूलियत के लिए सर्विसेज पेश करता रहता है. अब रेलवे ने पैसेंजर्स के लिए आने वाले 25 साल का मिशन पेश किया है., भारतीय रेल ने अपने यात्रियों की सुविधा को नया आयाम देने के लिए अगले 25 साल का ब्लूप्रिंट तैयार किया है. इसके तहत रेलवे कई ऐसी सुविधाएं दे रहा है जिससे यात्रियों को लाभ मिलेगा. रेल विभाग 'मिशन 2047' को लेकर इतना संजीदा है कि उसने अपने सभी अधिकारियों को हर समय इसे रिमाइंड कराने की भी व्यवस्था कर रहा है. ताकि इस मिशन को तय समय के भीतर धरातल पर उतारा जा सके.
रेलवे ने तैयार किया 25 साल का मिशन
गौरतलब है कि रेलवे आजादी के अमृत महोत्सव यानी 75वें साल में अगले 25 साल के लिए कुछ टार्गेट तय किए हैं. इस 'मिशन 2047' को समय से पूरा कराने के लिए रेलवे अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के दफ्तरों में खास दीवाल घड़ी लगाने जा रहा है. आपको बता दें कि इस घड़ी पर नीचे लिखा होगा भारतीय रेल और ऊपर जहां कंपनी का नाम लिखा होता है, वहां सिर्फ 2047 लिखा होगा. रेलवे ने ऐसा इसलिए किया है ताकि कर्मचारियों के सामने उनका मिशन लिखा हो और 'मिशन 2047' पर उनका पूरा ध्यान रहे.
पूरे देश में चलेंगी वंदे भारत जैसी ट्रेने!
रेलवे के इस मिशन के तहत सबसे पहली नजर ट्रेनों को बदलने पर काम किया जाएगा. यानी इसके तहत ट्रेनों की दशा बदली जाएगी. रेलवे का सबसे बड़ा टारगेट होगा पूरे देश में केवल ट्रेन सेट करना होगा. फिलहाल एलएचबी कोच की जो ट्रेनें चलती हैं, उन्हें हटाकर पूरे देश में केवल वंदे भारत की तरह ट्रेन से चलाई जाएगी. इससे भारतीय रेल का नक्शा बदल जाएगा, और यात्रियों को सुविधा भी मिलेगी.
ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी
रेलवे अपने मिशन अपनी ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने का रहेगा. रेलवे देश के ज्यादातर रूट पर सेमी हाई स्पीड यानी 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाएगा. इसकी शुरुआत दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-कोलकाता रूट से की जाएगी. फिलहाल इसकी तैयारी जोरों से चल रही है और अगले 25 साल में अधिकतर रूट को इसमें कवर कर लिया जाएगा.
जानिए मिशन 2047
रेलवे का अगला कदम ट्रेनों की दुर्घटना पर पूरी तरह लगाम लगाना रहेगा. इसके लिए विभाग हर व्यस्त रूट पर ‘कवच’ नाम की तकनीक का इस्तेमाल करेगा. यह तकनीक ट्रेनों की आमने-सामने की टक्कर को रोकने में मददगार होगा. रेल विभाग देशभर में 400 स्टेशनों को रीडेवलप करेगा और इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. मिशन 2047 के तहत अगले 25 साल में इस काम को पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा. फिलहाल 12 स्टेशनों के टेंडर फाइनल हो चुके हैं, जबकि 45 स्टेशनों के लिए टेंडर प्रक्रिया एडवांस स्टेज में है. रेल विभाग तकनीक और अपग्रेडेशन के साथ पर्यावरण हितैषी मुहिम पर भी काम कर रहा है. इसके तहत अगले 25 साल में भारतीय रेल के नेटवर्क में कार्बन एमिशन जीरो कर लिया जाएगा और भविष्य में रेलवे की हर योजना में पर्यावरण पर खास नजर होगी.