Indian railway Rule: अगर ट्रेन से रात उतरे और सुबह तक स्टेशन पर रुकना है, तो प्लेटफार्म टिकट लेना होगा?
Train Ticket waiting on Railway Station: रात में ट्रेन से उतरने के बाद किसी पब्लिक ट्रांस्पोर्ट का इंतजार करना या फिर दूर तक जाना यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है.
Indian Railway Rule: अगर भारत में रेलवे नहीं होता तो क्या होता? रेलवे के बिना भारत में यात्रा करना कितना मुश्किल और महंगा होता इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है. आज हम आपको भारतीय रेलवे से जुड़े कुछ नियम बताने जा रहे हैं, जोकि रेलवे से यात्रा करने वालों के लिए बहुत जरूरी हैं क्योंकि कई बार आप ट्रेन से बुकिंग तो कर लेते हैं लेकिन ट्रेन किन्हीं कारणों से लेट हो जाती है तो फिर उस स्थिति में यह नियम आपके बहुत काम का हो सकता है.
आज हम बात कर रहे हैं कि अगर आप ट्रेन से सफर कर रहे हैं और आपको जिस स्टेशन पर उतरना है वहां ट्रेन रात में पहुंचती है तो क्या आप रातभर उस स्टेशन पर रुक सकते हैं, अगर हां तो इसके लिए क्या नियम है. क्या आपको स्टेशन पर रात में रुकने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट लेना होगा?
आइए अब इस सवाल का जवाब भी जानते हैं कि अगर आप किसी ट्रेन से स्टेशन पर रात के 1 बजे उतरते हैं और सुबह होने तक उसी स्टेशन पर इंतजार करते हैं तो क्या प्लेटफार्म टिकट लेना पड़ेगा? इसका जवाब है नहीं. ऐसे मामले में आपको प्लेटफॉर्म टिकट लेने की कोई जरूरत नहीं है. लेकिन इस बात ध्यान रखें कि आपके पास अपनी पिछली यात्रा की टिकट जरूर होना चाहिए. जिससे जरूरत पड़ने पर आप उसे दिखा सकें.
दरअसल रात में ट्रेन से उतरने के बाद किसी पब्लिक ट्रांस्पोर्ट का इंतजार करना या फिर दूर तक जाना यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है इसलिए देर रात ट्रेन की यात्रा पूरी करने के बाद स्टेशन पर ही सुबह तक का इंतजार करना सुरक्षा के लिहाज से सही फैसला है. रेलवे ने इसके लिए वेटिंग रूम भी बनाए हैं. वेटिंग रूम में यात्री के बैठने की व्यवस्था होती है. इसके लिए आपको वहां मौजूद रेलवे कर्मी से कॉन्टेक्ट करना चाहिए.
नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे