320 Kmph पर भरेगी रफ्तार, गुजरात में बन रहा है बुलेट ट्रेन के लिए स्टेशन, देखें Video
Bullet Train Station: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर को लेकर नवंबर 2021 में काम शुरू हुआ था और तब से इस प्रोजेक्ट पर लगातार काम जारी है. इस रूट पर पहला 50 किलोमीटर का खंड - बिलिमोरा से सूरत तक - अगस्त 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है.
Indian Railway: देश की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर रेलवे दिन-रात एक किए हुए है. रेल मंत्रालय ने हाल ही में गुजरात के आनंद में बन रहे बुलेट ट्रेन स्टेशन का वीडियो शेयर किया है, जिसमें स्टेशन के अंदरूनी और बाहरी हिस्सों की झलक दिखाई गई है. इस वीडियो को शेयर करते हुए मंत्रालय ने कैप्शन लिखा है, "आधुनिक रेल इंफ्रास्ट्रक्चर और तेज गति का यह संगम अनवरत प्रगति की ओर बढ़ रहा है."
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर को लेकर नवंबर 2021 में काम शुरू हुआ था और तब से इस प्रोजेक्ट पर लगातार काम जारी है. इस रूट पर पहला 50 किलोमीटर का खंड - बिलिमोरा से सूरत तक - अगस्त 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है.
यह कॉरिडोर कुल 508 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें 10 प्रमुख स्टेशन शामिल होंगे, जिनमें मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद और अहमदाबाद शामिल हैं.
मुंबई से अहमदाबाद की यात्रा सिर्फ 2 घंटे में
यह बुलेट ट्रेन अधिकतम 320 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी, जिससे मुंबई से अहमदाबाद की यात्रा केवल 2 घंटे में पूरी की जा सकेगी. रेल मंत्रालय ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स के ज़रिए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें स्टेशन का निर्माण कार्य दिखाया गया है.
जब यह ट्रेन ऑपरेशनल होगी तो शुरूआत में 35 बुलेट ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो हर दिन 70 चक्कर लगाएंगी. 2050 तक यह संख्या बढ़ाकर 105 बुलेट ट्रेनें कर दी जाएगी. अनुमान है कि हर साल लगभग 1.6 करोड़ लोग इस ट्रेन में सफर करेंगे.
1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा होंगे खर्च
इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 1.08 लाख करोड़ रुपये है. इसमें केंद्र सरकार 10,000 करोड़ रुपये का योगदान देगी, जबकि गुजरात और महाराष्ट्र सरकारें पांच-पांच हजार करोड़ रुपये देंगी. बाकी फंडिंग जापान से 0.1% ब्याज दर पर लोन के जरिए की जाएगी.