Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का आईसीसी रैंकिंग्स में दबदबा देखने को मिला. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज माइकल क्लार्क ने उनकी जमकर तारीफ की. उन्होंने बताया कि आखिर क्यों बुमराह तीनों फॉर्मेट में खास हैं.
Trending Photos
Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का आईसीसी रैंकिंग्स में दबदबा देखने को मिला. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज माइकल क्लार्क ने उनकी जमकर तारीफ की. उन्होंने बताया कि आखिर क्यों बुमराह तीनों फॉर्मेट में खास हैं. बुमराह ने भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 5 टेस्ट में 32 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया. क्लार्क ने एक-एक कर बुमराह की खूबी गिना दी.
क्या बोले माइकल क्लार्क?
क्लार्क ने ‘ईएसपीएन’ से कहा, 'श्रृंखला खत्म होने के बाद जब मैंने बुमराह के प्रदर्शन के बारे में सोचा तो मुझे लगता है कि वह तीनों प्रारूपों में अब तक का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज है. मैं कई महान तेज गेंदबाजों को जानता हूं जिनमें कर्टली एम्ब्रोस, ग्लेन मैकग्रा शामिल हैं जिन्हें टी20 क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला. इसलिए मैं उनके बारे में बात नहीं कर रहा. लेकिन जो तेज गेंदबाज इन सभी प्रारूपों में खेला हो, अगर यह देखा जाये तो वह सर्वश्रेष्ठ होगा.'
प्रेशर में मास्टर हैं बुमराह
क्लार्क ने कहा, 'वह किसी भी परिस्थिति में वास्तव में इतना शानदार है इसलिये यही चीज उसे महान बनाती है. कोई भी परिस्थिति हो, कोई भी प्रारूप हो, यह खिलाड़ी शानदार है. मुझे लगता है कि भारत शायद (सिडनी में) 20 रन से पीछे रह गया. मुझे लगता है कि बुमराह की टीम के पास अगर 180 की बढ़त होती और वह गेंदबाजी करता तो भारत जीत सकता था. मुझे लगता है कि बुमराह इतना अच्छा गेंदबाज है. वह उनकी टीम में अन्य गेंदबाजों से काफी बेहतर हैं.'
ये भी पढ़ें.. कहीं खुशी... कहीं गम, बुमराह-शमी पर आया ताजा अपडेट, कौन संभालेगा टीम इंडिया की बागडोर?
बुमराह बने 'वन मैन आर्मी'
बुमराह ने 13.06 के औसत और 28.3 की स्ट्राइक रेट से 32 विकेट झटके. सीरीज में वह टीम इंडिया के लिए संकटमोचक का काम करते नजर आए. लेकिन बदकिस्मती से सीरीज के आखिरी टेस्ट में बुमराह इंजरी का शिकार हुए. पीठ में ऐंठन के चलते बीच में उन्हें मैच छोड़ना पड़ा. अब इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज से उन्हें आराम देने पर विचार किया जा रहा है.