Indian Railway RAC: इंडियन रेलवे मतलब यात्रा का देश में सबसे सस्ता साधन. आज हम इंडियन रेलवे के एक शानदार नियम के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. ऐसा ट्रेन में किसी के साथ भी हो सकता है. कई बार हम टिकट बुक तो कर लेते हैं लेकिन वह कन्फर्म नहीं हो पाता है और वेटिंग आ जाती है. इसके अलावा कई बार आरएसी भी आ जाती है. तो आज हम RAC की बात कर रहे हैं, कि क्या आरएसी आने वालों को भी वैसी ही सुविधाएं मिलती हैं जैसी नॉर्मल टिकट वालों को मिलती हैं या फिर कुछ  कम या ज्यादा मिलती हैं या फिर किराए में कोई छूट होती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे पहले जानते हैं कि आरएसी का मतलब क्या होता है? 
RAC की फुल फॉर्म Reservation Against Cancellation होती है. इसका मतलब है कि किसी का टिकट कैंसिल होगा तब आपको पूरी सीट मिलेगी. आरएसी की स्थिति में एक ही सीट को दो पैसेंजर्स को शेयर करना होता है मतलब उसपर 2 यात्रियों को बैठना होता है. RAC स्टटेस होने पर आपको सोने के लिए सीट नहीं मिलती है.


क्या मिलते हैं तकिया, कंबल और बेडशीट
इंडियन रेलवे पहले आरएसी टिकट वाले पैसेंजर्स को बेड रोल की सुविधा नहीं देता था. जिससे पैसेंजर्स को बहुत दिक्कत होती थी. AC कोच में बेडरोल न मिलने से पैसेंजर्स ठंड से परेशान हो जाते थे. रेलवे बोर्ड ने 2017 में आरएसी के दोनों पैसेंजर्स को भी बेडरोल की सुविधा शुरू कर दी. हालांकि, आरएसी वाले पैसेंजर्स के बेडरोल में दोनों के लिए एक-एक बेडशीट, तकिया और कंबल होता है. जबकि कंफर्म टिकट वाले बेडरोल में दो बेडशीट, एक कंबल, एक तकिया और एक तौलिया होता है. ऐसा सिर्फ RAC होने पर होता है. अगर आपके टिकट के स्टेटस में वेटिंग शो हो रहा है, तब आप रिजर्वेशन के डिब्बे में नहीं बैठ सकते हैं. 


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|