Indian Railways: रेलवे ने अगले आदेश तक रद्द की और 19 स्पेशल ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट
Indian Railways train Latest News: अगर आप अगले कुछ दिनों में ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो चेक कर लीजिए कहीं आपकी ट्रेन कैंसिल तो नहीं हो गई. कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए इंडियन रेलवे ने कई ट्रेनों को अगले आदेश तक कैंसिल कर दिया है.
नई दिल्ली: Indian Railways train Latest News: अगर आप अगले कुछ दिनों में ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो चेक कर लीजिए कहीं आपकी ट्रेन कैंसिल तो नहीं हो गई. कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए इंडियन रेलवे ने कई ट्रेनों को अगले आदेश तक कैंसिल कर दिया है. पश्चिम रेलवे (Western Railways) ने tweet के जरिए रद्द हुई ट्रेनों के बारे में जानकारी दी है. ये ट्रेनें 9 मई से लेकर 16 मई तक की थी, जिन्हें अगले आदेश तक कैंसिल कर दिया गया है.
कोरोना की वजह डिमांड में कमी
tweet में पश्चिमी रेलवे ने कहा है कि कोरोना की वजह से पैसेंडर डिमांड में भारी कमी आई है, जिसके चलते कुछ और स्पेशल ट्रेनों को अगले आदेश तक कैंसिल किया जा रहा है. कैंसिल की गई ट्रेनें बांद्रा, भुसावल, कटरा, अहमदाबाद, चेन्नई, गांधीधाम, तिरुनेलवेली, जोधपुर, वलसाड, मडगांव और हापा जैसे कई शहरों के लिए चलाई जा रही थीं.
अगले आदेश तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
पश्चिमी रेलवे ने कुल 19 स्पेशल ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द करने का ऐलान किया है. इसमें 2 ट्रेनें 9 मई को रद्द थीं. आज से लेकर 16 मई तक चलने वाली 17 और ट्रेनें अगले आदेश तक कैंसिल रहेंगी.
10 मई से अगले आदेश तक रद्द ट्रेनें
ट्रेन नंबर रूट
09233 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल ट्रेन
09220 अहमदाबाद-चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
09424 गांधीधाम-तिरुनेलवेली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
11 मई से अगले आदेश तक रद्द ट्रेनें
ट्रेन नंबर रूट
09234 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल
09055 वलसाड-जोधपुर स्पेशल ट्रेन
09332 इंदौर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन
09416 श्री मातावैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद स्पेशल
12 मई से अगले आदेश तक रद्द ट्रेनें
ट्रेन नंबर रूट
09219 चेन्नई सेंट्रल-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
02908 हापा-मडगांव सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
09056 जोधपुर-वलसाह स्पेशल ट्रेन
13 मई से अगले आदेश तक रद्द ट्रेनें
ट्रेन नंबर रूट
09043 बांद्रा-भगत की कोठी स्पेशल
09423 तिरुनेलवेली-गांधीधाम फेस्टिवल स्पेशल
09262 पोरबंदर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन
14 मई से अगले आदेश तक रद्द ट्रेनें
ट्रेन नंबर रूट
02907 मडगांव-हापा सुपरफास्ट
09044 भगत की कोठी-बांद्रा स्पेशल
09331 कोचुवेली-इंदौर स्पेशल
16 मई से अगले आदेश तक रद्द ट्रेनें
ट्रेन नंबर रूट
09261 कोचुवेली-पोरबंदर स्पेशल
VIDEO-
पूर्वोत्तर रेलवे ने रद्द की ट्रेनें
पश्चिम रेलवे के अलावा पूर्वोत्तर रेलवे ने नई दिल्ली-काठगोदाम के बीच चलने वाली ट्रेन को निरस्त करने का फैसला किया है, यह ट्रेन 9 मई से अगले आदेशों तक रद्द रहेगी. पूर्वोत्तर रेलवे के मुताबिक, ट्रेन संख्या 02039/02040 काठगोदाम-नई दिल्ली-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन को कैंसिल किया गया है. 02039 काठगोदाम-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 09 मई, 2021 से अगली सूचना तक रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 02040 नई दिल्ली-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन 09 मई, 2021 से अगली सूचना तक रद्द रहेगी.
अगर आप इनमें से किसी ट्रेन में सफर करने वाले थे, तो आपको अब कोई दूसरा इंतजाम करना होगा.
ये भी पढ़ें- SBI ने ग्राहकों को दी बड़ी राहत, Online तरीके से बदल सकेंगे बैंक की ब्रांच, ये रहा तरीका
LIVE TV