Indian Railways Latest News: त्योहारी सीजन (Festive Season) में रेलवे ने बड़ा झटका दिया है. रेलवे विभाग की ओर से टिकट की कीमतों में इजाफा कर दिया गया है. अगर आपका भी इस फेस्टिव सीजन में ट्रेन से सफर करने का प्लान है तो आइए आपको बताते हैं कि कौन से टिकट की कीमतों में इजाफा हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्लेटफॉर्म टिकट हुआ महंगा
रेलवे विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में इजाफा हो गया है. पहले आपको जो प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये का मिलता था वही, टिकट अब आपको 30 रुपये का मिल रहा है. रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में 20 रुपये का इजाफा कर दिया है. 


30 रुपये का मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट
अगर इस बार ट्रेन की यात्रा के लिए आपके परिवार का कोई भी सदस्य आपको ट्रेन में बैठाने के लिए आएगा तो आपको प्लेटफॉर्म टिकट के लिए ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे. रेलवे का कहना है कि दीपावली और छठ पूजा के दौरान प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम करने के लिए प्लेटफार्म टिकट के दाम 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये किया है. 


30 अक्टूबर तक बढ़े हैं रेट्स
आपको बता दें रेलवे ने ये दाम 30 अक्टूबर तक के लिए बढ़ाएं है यानी 30 तारीख के बाद में फिर से प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये में मिलने लगेगा. दिल्ली-एनसीआर में सबसे ज्यादा आनंद विहार रेलवे टर्मिनल और गाजियाबाद, साहिबाबाद जंक्शन जैसे स्टेशनों पर देखने को मिलेगा, क्योंकि दिवाली और और छठ के लिए यहां से बड़ी संख्या में लोग यूपी-बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों का सफर करते हैं.


बरकरार रहेगी सख्ती
त्योहारी सीजन में सख्ती को बरकरार रखते हुए रेलवे विभाग ने यह फैसला लिया है. इसके साथ ही आरपीएफ की ओर से भी खास अभियान शुरू किया गया है. आरपीएफ कर्मियों की संख्या में भी इजाफा किया गया है. इसके अलावा रेलवे और छठ पूजा के लिए रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं, जिससे यात्रियों को आसानी से टिकट मिल सके. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर