Bihar News: बेतिया पुलिस ने 50 लाख का चरस किया बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2567650

Bihar News: बेतिया पुलिस ने 50 लाख का चरस किया बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

Bettiah News: बिहार के बेतिया से बड़ी खबर है, जंहा पुलिस ने पचास लाख का चरस बरामद किया है. दो केजी पांच सौ ग्राम चरस बरामद हुआ है. दो तस्कर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों में एक महिला भी शामिल है. 

बेतिया पुलिस ने 50 लाख का चरस किया बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

बेतियाः Bettiah News: बिहार के बेतिया से बड़ी खबर है, जंहा पुलिस ने पचास लाख का चरस बरामद किया है. दो केजी पांच सौ ग्राम चरस बरामद हुआ है. दो तस्कर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों में एक महिला भी शामिल है. सिरसिया थाना पुलिस ने कैथवलिया बिजवनिया मुख्य मार्ग से तस्करों को गिरफ्तार किया है. 

बाइक पर सवार एक युवक एक महिला चरस के साथ बेतिया के तरफ आ रहे थे. इनके बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस ने जाल बिछा मादक पदार्थ के साथ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तस्कर दिलीप कुमार नूतन का है. 

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान, कहा- तेजस्वी यादव वीडियो कॉल वाले नेता

वहीं महिला हुसैन आरा खातून चनपटिया की रहने वाली है. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि लौरिया के तरफ से तस्कर चरस लेकर निकले थे. जिसकी सूचना चनपटिया थानाध्यक्ष को मिल चुकी थी, लेकिन तस्कर रास्ता बदल दिए तो चनपटिया थानाध्यक्ष ने सीरिसिया थानाध्यक्ष को सूचना दी. जिस पर चरस तस्कर गिरफ्तार कर लिए गए. तस्कर शरीर में चरस को लपेट कर ले जा रहा था.
इनपुट- धनंजय द्विवेदी

यह भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर पुलिस ने 124 अपराधियों के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई, कुछ बदमाशों ने किया आत्मसमर्पण

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news