नई दिल्ली: Indian Railways: रेल यात्रियों  के लिए अच्छी खबर है. 10 दिसंबर से रेल यात्री 31 ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर भी यात्रा कर सकेंगे. भारतीय रेल ने कोविड महामारी से पहले चलने वाली सारी ट्रेनों (All Pre-Covid Trains Resumes) को बहाल करने का आदेश दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब रेलवे में कोविड के बाद उठाए गए कदमों को वापस ले लिया गया है. इससे रेल यात्रियों को बड़ा फायदा होगा. इस ऐलान के बाद, उन्‍हें सामान्‍य ट्रेनों में सफर के लिए कम किराया चुकाना होगा. लेकिन आपको बता दें कि यात्रियों को सफर के दौरान अब भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.


लगभग 95 फीसदी ट्रेनें पटरी पर 


रेलवे ने ट्रेनों को स्पेशल कैटेगरी में चलाने की शुरुआत ट्रेनों में भीड़ को नियंत्रित कर यात्रियों को सुविधा देने के लिए किया था. दरअसल, स्पेशल ट्रेनों का किराया नॉर्मल ट्रेन से अधिक होता है. रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों (Passenger Trains) में भी करीब 70 फीसदी ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस का दर्जा दिया गया है. इनमें सफर करने के लिए मुसाफिरों को ज्‍यादा किराया चुकाना पड़ता था. 


ये भी पढ़ें- नए साल पर कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! सैलरी बढ़ने के साथ हो सकते हैं ये बड़े ऐलान


अनारक्षित टिकट पर भी यात्रा


10 दिसंबर से रेल यात्री 31 ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर भी यात्रा कर सकेंगे. इसके साथ ही यात्रियों को किराये में भी राहत मिलेगी. इसके साथ ही दिव्यांग और महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बों में भी संबंधित यात्री अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा बिना परेशानी सफर कर पाएंगे. चलिए अब बताते हैं की किन ट्रेनों में आपको अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने की सुविधा मिलेगी. 


ये भी पढ़ें- 90% सब्सिडी लेकर आज ही शुरू करें यह सुपरहिट बिजनेस, हर महीने होगा 2 लाख का मुनाफा


इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा 


-हेमकुंट एक्सप्रेस
-देहरादून-अमृतसर जंक्शन- देहरादून एक्सप्रेस
-जम्मूतवी-वाराणसी- जम्मूतवी एक्सप्रेस
-होशियारपुर-दिल्ली-होशियारपुर
-चंडीगढ़-प्रयागराज संगम- चंडीगढ़ एक्सप्रेस
-फजिल्का-दिल्ली जंक्शन-फजिल्का
-ऊंचाहर एक्सप्रेस
-अमृतसर-नई दिल्ली-अमृतसर
-दौलतपुर चौक-दिल्ली जंक्शन-दौलतपुर
-बरेली-नई दिल्ली- बरेली इंटरसिटी
-बरेली-वाराणसी-बरेली इंटरसिटी
-बरेली-प्रयागराज संगम- बरेली पैसेंजर
-देहरादून-वाराणसी- देहरादून एक्सप्रेस
-देहरादून-दिल्ली जंक्शन- देहरादून मसूरी एक्सप्रेस
-दिल्ली जंक्शन-प्रतापगढ़ जंक्शन- दिल्ली जंक्शन पदमावत एक्सप्रेस
-जालंधर सिटी-नई दिल्ली- जालंधर सिटी एक्सप्रेस
-नई दिल्ली-लोहिया खास जंक्शन-नई दिल्ली सरबत दा भला एक्सप्रेस
-मोगा इंटरसिटी
-प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस
-वाराणसी जंक्शन-लखनऊ-वाराणसी जंक्शन सुपरफास्ट शटल एक्सप्रेस 


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें