छोटे बैंकों का बड़ा धमाका, SBI, HDFC मुंह देखते रह गए, इन बैंकों ने मार ली बाजी, FD पर दे रहे 9% का रिटर्न
Advertisement
trendingNow12589640

छोटे बैंकों का बड़ा धमाका, SBI, HDFC मुंह देखते रह गए, इन बैंकों ने मार ली बाजी, FD पर दे रहे 9% का रिटर्न

Best FD Interest Rate: फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश का सबसे सुरक्षित साधन माना जाता है, इसलिए आज भी लोग निवेश के लिए इसका सबसे पहले चुनाव करते हैं, लेकिन एफडी पर मिलने वाले कम रिटर्न के चलते लोगों में इसकी ओर झुकाव घटता जा रहा है.

 छोटे बैंकों का बड़ा धमाका, SBI, HDFC मुंह देखते रह गए, इन बैंकों ने मार ली बाजी, FD पर दे रहे 9% का रिटर्न

FD Interest Rate: फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश का सबसे सुरक्षित साधन माना जाता है, इसलिए आज भी लोग निवेश के लिए इसका सबसे पहले चुनाव करते हैं, लेकिन एफडी पर मिलने वाले कम रिटर्न के चलते लोगों में इसकी ओर झुकाव घटता जा रहा है. लोग शेयर बाजार, म्युचुअल फंड जैसी निवेश की ओर आकर्षित हो रहे हैं, लेकिन बाजार जोखिमों का डर हमेशा से मन में बना रहता है. हम आपको आज उन बैकों के बारे में बता रहे हैं, जो फिक्स्ड डिपॉजिट पर बपंर रिटर्न ऑफर कर रहे हैं.  ये बैंक एफडी पर 9 फीसदी तक का रिटर्न दे रहे हैं.  बड़े बैंकों के बजाए छोटे बैंक एफडी पर धमाकेदार रिटर्न ऑफर कर रहे हैं.  आइए उन पांच बैंकों के बारे में जानते हैं, जहां आपकी फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9 फीसदी तक का रिटर्न मिल रहा है.  

 नार्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक: नार्थईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक (NorthEast Small Finance Bank) एफडी पर 9 फीसदी तक का रिटर्न ऑफर कर रहा है.  546 दिन (18 महीने) से 1111 दिन (3 साल) तक के एफडी पर 9 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है.  

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक: यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank) अपने उपभोक्ताओं को सालाना 9 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है.  1001 दिन के निवेश पर आपको 9 फीसदी का रिटर्न मिलेगा.   

सर्वोदय स्मॉल फाइनेंस बैंक:  सर्वोदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) निवेशकों को सालाना 8.6 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. अगर आप इस बैंक में  2 से 3 साल के लिए एफडी करवाते हैं तो आपको 8.6 फीसदी ब्याज के दर से रिटर्न मिलेगा. 

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक: उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक(Utkarsh Small Finance Bank) भी अपने उपभोक्ताओं को फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8.50 फीसदी की दर से रिटर्न दे रहा गै. अगर आप इस बैंक में 2 से 3 साल तक की एफडी करवाते हैं तो यह बैंक 8.50 फीसदी की ब्याज ऑफर कर रहा है.  

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक : इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) एफडी पर निवेशकों को 8 फीसदी से ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है. 888 दिनों की विशेष एफडी पर निवेशकों को 8.25 फीसदी की ब्याज मिलेगा.  

Trending news