Train Ticket: गर्मियों में ट्रेन के टिकट के लिए नहीं मचेगी मारा-मारी, रेलवे ने लिया है ये बड़ा फैसला
Indian Railways: गर्मी के मौसम में आमतौर पर रेल यात्रियों की संख्या में वृद्धि देखी जाती है, और विशेष ट्रेन का उद्देश्य भीड़ को कम करना और यात्रा को सुगम बनाना होता है.
Indian Railways: यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ संभालने के लिए रेलवे इस गर्मी के मौसम में 217 विशेष ट्रेन चलाएगा. ये रेलगाड़ियां 4,010 फेरे लगाएंगी. यह जानकारी रेल मंत्रालय ने मंगलवार को दी.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विशेष रेलगाड़ियों की योजना देशभर के प्रमुख स्थलों को रेल मार्गों से जोड़ने के लिए बनाई गई है. दक्षिण पश्चिम रेलवे और दक्षिण मध्य रेलवे ने सबसे अधिक क्रमशः 69 और 48 विशेष ट्रेन अधिसूचित की हैं, वहीं पश्चिम रेलवे और दक्षिण रेलवे ने ऐसी क्रमश: 40 और 20 विशेष ट्रेन को अधिसूचित किया है.
पूर्व मध्य रेलवे और मध्य रेलवे जैसे जोन ने 10-10 विशेष ट्रेन को अधिसूचित किया है, जबकि उत्तर पश्चिम रेलवे ने 16 ट्रेन अधिसूचित की हैं. गर्मी के मौसम में आमतौर पर रेल यात्रियों की संख्या में वृद्धि देखी जाती है, और विशेष ट्रेन का उद्देश्य भीड़ को कम करना और यात्रा को सुगम बनाना होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|