Delhi To Patna Flight Ticket: 'केलवा के पात पर उगे लन सुरुजमल झांके झुके...ए करेलु छठ बरतिया से झांके झुके... हम तोसे पुछी बरतिया ए बरतिया से केकरा लागी...' छठी मईया के गीत कानों में पड़ने पर आप भी खुद को नहीं रोक पाते और आपको गांव की याद आने लगती है. और आप खुद को घर जाने से रोक नहीं पाते. अगर आपका गांव जाने का ट्रेन ट‍िकट अभी तक कंफर्म नहीं हो पाया तो अब आपके पास फ्लाइट का ही ऑप्‍शन बचा है. यह ट‍िकट आपको काफी महंगा पड़ेगा. जी हां, नई द‍िल्‍ली से पटना तक का फ्लाइट का क‍िराया 24000 रुपये तक तक पहुंच गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेनों ने 800 से ज्यादा फेरे लगाएं


ट्रेनों का बुरा हाल है. रेलवे की तरफ से स्‍पेशल ट्रेनें चलाएं जाने के बाद भी एक भी सीट खाली नहीं है. छठ पूजा को ध्‍यान में रखकर ट्रेनों ने 800 से ज्यादा फेरे लगाएं. इसके बावजूद भी ट्रेनों की बर्थ फुल हैं. ऐसे में घर जाने के ल‍िए फ्लाइट ट‍िकट बुक कराने के ल‍िए आपको अपनी जेब ढीली करनी ही होगी. इतना ही नहीं अगर आपका पूरा पर‍िवार है तो हो सकता है आपको अलग-अलग फ्लाइट से सफर करने पड़े. क्‍योंक‍ि क‍िसी भी फ्लाइट में दो से सीट शो नहीं कर रहा.


15000 से 24000 रुपये का फ्लाइट ट‍िकट
मेकमॉयट्र‍िप की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार 17 नवंबर को फ्लाइट ट‍िकट का रेट 15000 रुपये से लेकर 24000 रुपये तक पहुंच गया है. दोपहर बाद 4.15 बजे इंड‍िगो की नॉन स्‍टॉप फ्लाइट का ट‍िकट 14,878 रुपये का है. व‍िस्‍तारा की फ्लाइट का ट‍िकट 15,352 रुपये का म‍िल रहा है. इंड‍िगो की शाम 5.55 बजे फ्लाइट का ट‍िकट 15,823 रुपये है. शाम को 7.20 पर रवाना होने वाली फ्लाइट का ट‍िकट 19,603 रुपये में मिल रहा है.


खबर ल‍िखे जाने तक एयर इंड‍िया की 4.45 बजे वाली फ्लाइट का ट‍िकट 22,513 रुपये का और स्‍पाइसजेट में आप 24,249 रुपये का भुगतान कर यात्रा कर सकते हैं. इसके अलावा कुछ फ्लाइट वाया कोलकाता भी पटना जा रही हैं. लोक आस्‍था के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत 17 नवंबर की शाम से हो रही है. पूजा में शाम‍िल होने के ल‍िए यूपी और ब‍िहार के यात्री देश के अलग-अलग कोने से अपने घर पहुंच रहे हैं. रेलवे और पर‍िवहन व‍िभाग की तरफ से स्‍पेशल व्‍यवस्‍था क‍िये जाने के बाद भी यात्र‍ियों के बीच ट‍िकट को लेकर मारा-मारी है.