Elon Musk: एलन मस्क ने भले ही इतनी बड़ी दान राशि दी हो, लेकिन इसके बावजूद 415 अरब डॉलर से अधिक की संपत्ति के साथ वो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
Trending Photos
Elon Musk Net Worth: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में 2,68,000 टेस्ला शेयर दान किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 112 मिलियन डॉलर (लगभग 930 करोड़ रुपये) है.
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब मस्क ने इतनी बड़ी रकम दान दी हो. इससे पहले 2022 में उन्होंने 1.95 बिलियन डॉलर के टेस्ला शेयर और 2021 में 5.7 बिलियन डॉलर के शेयर दान किए थे.
ईयर-एंड टैक्स प्लानिंग का हिस्सा
सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) की फाइलिंग के मुताबिक, मस्क द्वारा किए गए ये दान "ईयर-एंड टैक्स प्लानिंग" का हिस्सा हैं. इन शेयरों को "कुछ विशेष चैरिटीज" को दान किया गया है, हालांकि इन चैरिटीज के नाम उजागर नहीं किए गए हैं. इन चैरिटीज का फिलहाल इन शेयरों को बेचने का कोई इरादा नहीं है.
अभी भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति
एलन मस्क ने भले ही इतनी बड़ी दान राशि दी हो, लेकिन इसके बावजूद 415 अरब डॉलर से अधिक की संपत्ति के साथ वो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. वो अभी भी टेस्ला के 411 मिलियन शेयर के मालिक हैं. 2024 की एक रिपोर्ट के अनुसार, मस्क के पास टेस्ला के कुल शेयरों का लगभग 13% हिस्सा है.
एलन मस्क टेस्ला के साथ-साथ स्पेसएक्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के भी मालिक हैं. साल 2018 में उन्हें 304 मिलियन टेस्ला स्टॉक ऑप्शंस रिवार्ड दिया गया था. हालांकि, यह मुआवजा पैकेज डेलावेयर की अदालत में दो बार खारिज किया जा चुका है और अब टेस्ला के शेयरधारकों द्वारा इसे चुनौती दी जा रही है.