Indias Forex Reserves: भारत के विदेशी मु्द्रा भंडार में लगभग आठ सप्ताह बाद गिरावट दर्ज की गई है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 4 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में गिरावट दर्ज की गई है.  लगातार आठ सप्ताह यानी लगभग दो महीने में यह पहला मौका है, जब देश का विदेशी मुद्रा भंडार घटा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RBI के मुताबिक, 4 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 3.709 अरब डॉलर घटकर 701.176 अरब डॉलर रह गया. इसकी सबसे बड़ी वजह फॉरेन करेंसी एसेट्स में 3.511 अरब डॉलर की बड़ी गिरावट रही, जिसका स्तर अब 612.643 अरब डॉलर रह गया है.


इससे पहले 27 सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 12.588 अरब डॉलर की जबरदस्त वृद्धि के साथ 704.885 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. लगातार सात सप्ताह में इसमें 34.766 अरब डॉलर का उछाल आया था.


अभी भी विदेशी मु्द्रा भंडार 700 अरब डॉलर पार


चीन, जापान और स्विट्जरलैंड के बाद भारत चौथा देश है जिसके पास 700 अरब डॉलर से अधिक का विदेशी मुद्रा भंडार है. केंद्रीय बैंक के अनुसार, 4 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में स्वर्ण भंडार भी चार करोड़ डॉलर की गिरावट के साथ 65.756 अरब डॉलर पर रह गया.


वहीं, विशेष आहरण अधिकार में 12.3 करोड़ डॉलर और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि में 3.5 करोड़ डॉलर कमी आई और ये क्रमशः 18.425 अरब डॉलर तथा 4.352 अरब डॉलर रह गए.


विदेशी मुद्रा भंडार के मजबूत स्तर से रिजर्व बैंक को रुपये पर अचानक दबाव बढ़ने की स्थिति में उसे समर्थन देने का विकल्प बढ़ जाता है. साथ ही देश को आयात बिल के भुगतान में भी आसानी होती है. वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए भारत तेजी से अपने विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ा रहा है.


(इनपुट- एजेंसी)