17000 करोड़ की नेटवर्थ लेकिन नहीं खरीद पाया था 'शोले' का टिकट, बिजनेसमैन ने सुनाया पुराना किस्सा
Advertisement
trendingNow12469064

17000 करोड़ की नेटवर्थ लेकिन नहीं खरीद पाया था 'शोले' का टिकट, बिजनेसमैन ने सुनाया पुराना किस्सा

Anil Agarwal: बिजनेसमैन अनिल अग्रवाल ने अपना पुराना किस्सा याद करते हुए लिखा, "जब मैं पटना से मुंबई आया तो बड़े शहर में कामयाब बनने का सपना तो था ही, लेकिन एक और ख्वाहिश थी कि कैसे भी अमिताभ बच्चन जी को देखना था."

17000 करोड़ की नेटवर्थ लेकिन नहीं खरीद पाया था 'शोले' का टिकट, बिजनेसमैन ने सुनाया पुराना किस्सा

Anil Agarwal Vedanta Journey: सदी के महानायक बिग बी जैसे नामों से मशहूर अमिताभ बच्चन आज 82 साल के हो चुके हैं. इस खास मौके पर दुनिया भर के लोग बिग बी को बधाई दे रहे हैं. इसी क्रम में वेदांता ग्रुप के चेयरमैन और अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल ने भी बधाई दी है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्होंने लिखा है, "इतने बरस बाद भी वो अपने काम के लिए सजग हैं, वो स्वधर्म में लगे हुए हैं, वे असली कर्मयोगी हैं. आज उनके जन्मदिन पर उनको ढ़ेरों बधाई देते हुए ईश्वर से उनकी लंबी उम्र और हेल्थ की प्रार्थना करता हूं. हैप्पी बर्थडे अमित जी!"

अनिल अग्रवाल ने सुनाया पुराना किस्सा

इस दौरान अनिल अग्रवाल ने अपना पुराना किस्सा याद करते हुए लिखा, जब मैं पटना से मुंबई आया तो बड़े शहर में कामयाब बनने का सपना तो था ही, लेकिन एक और ख्वाहिश थी कि कैसे भी अमिताभ बच्चन जी को देखना था, दूर से ही सही. किरण तो यहां आई थी, मेरे लिए नहीं बल्कि राजेश खन्ना जी को देखने और मैं अमित जी को.

कचिन्स टेलर से सिलवाया सूट

हम बॉम्बे पहुंचे, तो बहुत दिन बाद शोले फिल्म का प्रीमियर मिनर्वा थिएटर में होने वाला था. मैं भी शामिल हो गया टिकट लेने के लिए. टिकट तो नहीं मिल पाया, लेकिन अमित जी को दरवाजे से देख लिया और मैं बहुत खुश हो गया. बाद में मुझे पता चला कि वो अपने कपड़े 'कचिन्स' टेलर से सिलवाते हैं तो मैंने भी हिम्मत करके उनके टेलर अकबर भाई से एक सूट सिलवाया. मैं उनके जैसा तो नहीं दिख पाता लेकिन थोड़ी बहुत फीलिंग आ गई! 

बाबूजी भी उनके फैन थे. हमारा सपना पूरा हुआ, जब वे बाबूजी की बुक लॉन्च में आए और बुक की लाइंस को जादुई आवाज़ में पढ़ा."

20 साल की उम्र में छोड़ दिया था बिहार

मूल रूप से बिहार के रहने वाले अनिल अग्रवाल ने 20 साल की उम्र में ही बिहार छोड़ दिया था. साल 1970 में उन्होंने कबाड़ के धंधे से अपने कारोबार की शुरुआत की थी. आज वेदांता का मार्केट कैप लगभग 2 लाख करोड़ रुपये है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल अग्रवाल की निजी संपत्ति 16,400 करोड़ रुपए है.

Trending news