Infosys Offer Letter: करीब ढाई साल बाद आईटी द‍िग्‍गज कंपनी इंफोस‍िस ने 1000 से ज्‍यादा फ्रेशर्स को ऑफर लेटर जारी क‍िये हैं. लंबे इंतजार के बाद आए ऑफर लेटर पाकर इन हजारों लोगों के बीच खुशी की लहर है. आईटी एम्‍पलाई यून‍ियन नैसेंट इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एम्प्लॉइज सीनेट (NITES) की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि इंफोस‍िस ने साल 2022 के कैंपस हायर‍िंग के 1,000 से ज्‍यादा ऑफर लेटर जारी किये हैं. एनआईटीईएस (NITES) ने बताया क‍ि करीब ढाई साल से ज्‍यादा समय के बाद ऑफर लेटर जारी क‍िये गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिस्टम इंजीनियर के पदों के ल‍िए लेटर जारी क‍िये


कंपनी की तरफ से ये सभी ऑफर लेटर सिस्टम इंजीनियर के पदों के ल‍िए जारी क‍िये गए हैं. इन लेटर में ज्‍वाइन‍िंग डेट 7 अक्टूबर, 2024 तय की गई है. इन सभी सॉफ्टवेयर इंजीनियर को साल 2022 में इंफोस‍िस की तरफ से स‍िस्‍टम इंजीन‍ियर का रोल ऑफर क‍िया गया था. इंफोस‍िस की तरफ से ऑफर लेटर से जुड़ा मामला तब आगे बढ़ा है, जब प‍िछले द‍िनों कंपनी के सीईओ सलिल परिख (Salil Parekh) ने इशारा दिया क‍ि कंपनी की तरफ से फ्रेशर्स को दिए गए ऑफर पूरे किए जाएंगे और उनकी ज्वाइनिंग भी होगी.


यह भी पढ़ें: कभी अंबानी, अडानी और रतन टाटा से अमीर था यह शख्‍स; आज क‍िराये के घर में रहने को मजबूर


दो साल से इंतजार के बाद म‍िला ऑफर लेटर
उन्होंने बताया, 'हमने जो भी ऑफर दिया है वह ऑफर किसी ऐसे व्यक्ति को होगा जो कंपनी में होगा. हमने तारीख में बदलाव क‍िया है लेक‍िन इसके अलावा हर कोई इंफोस‍िस में शामिल होगा और इससे जुड़ी क‍िसी शर्त के बारे में बदलाव नहीं क‍िया है.' एनआईटीईएस के प्रेसीडेंट हरप्रीत सिंह सलूजा ने कहा, ज‍िन यूथ इंजीनियर्स को अब ऑफर लेटर म‍िला है, ये प‍िछले करीब दो साल से इंतजार कर रहे हैं. अब 7 अक्टूबर, 2024 की ज्‍वाइन‍िंग डेट के बारे में जानकारी दी गई है.


उन्‍होंने कहा क‍ि इंफोस‍िस का फैसला एनआईटीईएस (NITES) और अन‍िश्‍च‍ितता व देरी के सामने मजबूती से डटे रहे सभी छात्रों के लिए बड़ी जीत है. हम पूरी तरह सतर्क हैं...अगर इंफोस‍िस इस वादे को पूरा नहीं कर पाता और ज्वाइनिंग डेट में क‍िसी भी तरह का बदलाव होता है तो कंपनी ऑफि‍स के सामने विरोध प्रदर्शन करने से नहीं ह‍िचकेंगे.


यह भी पढ़ें: पेमेंट के ल‍िए कैश, कार्ड या मोबाइल की जरूरत नहीं, अब मुस्कान से होगा भुगतान; जान‍िए पूरा स‍िस्‍टम


इंफोस‍िस के शेयर का हाल
इंफोस‍िस का शेयर मंगलवार को एक प्रत‍िशत से ज्‍यादा की ग‍िरावट के साथ 1940 रुपये पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 1964.90 रुपये पर खुलाया वाला शेयर द‍िन में सपाट स्‍तर पर ही कारोबार करता रहा. बाद के कारोबारी घंटो में इसमें ग‍िरावट देखी गई ओर यह ग‍िरकर 1940 रुपये पर आ गया. शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1,975 रुपये और लो लेवल 1,352 रुपये है. इस समय कंपनी का मार्केट कैप 8,05,593 करोड़ रुपये है.


नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!