Panchkula News: पंचकूला में देर रात कैफे के बाहर हुई फायरिंग, तीन लोगों की हुई मौत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2570839

Panchkula News: पंचकूला में देर रात कैफे के बाहर हुई फायरिंग, तीन लोगों की हुई मौत

Haryana News: पंचकूला में देर रात एक कैफे के बाहर  20 से 25 राउंड फायरिंग की गई. इस गोलीबारी में दिल्ली के दो युवक, विक्की, विनीत और हिसार की रहने वाली निया की मौत हुई है.

 Panchkula News: पंचकूला में देर रात कैफे के बाहर हुई फायरिंग, तीन लोगों की हुई मौत

Panchkula Crime: हरियाणा के पंचकूला में एक होटल की पार्किंग में अज्ञात हमलावरों ने एक महिला समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना रविवार रात की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को एकत्रित किया जा रहा है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके. वहीं घटना स्थल पर  डीसीपी मुकेश मल्होत्रा, डीसीपी मनप्रीत सूदन, डीएसपी कालका व चौकी इंचार्ज अमरावती मौके पर पुलिस फोर्स घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे.

होटल की पार्किंग में मारी गोली 

पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि होटल की पार्किंग में अज्ञात हमलावरों ने तीनों की गोली मारकर हत्या कर दी. पंचकूला के सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) अरविंद कंबोज बताया कि तीनों जन्मदिन की एक पार्टी में शामिल होने के लिए आए थे और उसी समय यह घटना हुई. उन्होंने बताया कि विक्की की आपराधिक पृष्ठभूमि है और उस पर कुछ मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और अन्य सुराग जुटा रहे हैं. हत्या किस वजह से की गई, इस बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं है. हालांकि पुलिस को शक है कि यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हो सकता है.

 

ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Dance: छात्रों ने की AAP मुखिया से डांस की रिक्वेस्ट, केजरीवाल ने बच्चों के साथ किया भांगड़ा, वीडियो वायरल

होटल का मैनेजर और कर्मचारी मौके से फरार
पिंजौर पुलिस थाने के प्रभारी सोमबीर ने बताया कि मृतकों की पहचान दिल्ली के निवासी विक्की तथा विपिन और हिसार की निवासी निया के रूप में हुई है. इस घटना के दौरान सल्तनत होटल का मैनेजर व कर्मचारी मौके से फरार हो गए. वहीं शवों को मुर्दाघर में रखवा दिया गया है.

Input: Divya Rani

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 

Trending news