जून तिमाही में Infosys ने की ताबड़तोड़ कमाई, क्या है कंपनी की आगे की रणनीति?
Infosys Q1 Results: इन्फोसिसस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) सलिल पारेख ने कहा है कि हमने चालू वित्त वर्ष की शानदार शुरुआत की है.
Infosys Q1 Results 2024: देश की प्रमुख आईटी कंपनी इन्फोसिस ने जून तिमाहे में ताबड़तोड़ कमाई की है. कंपनी का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 7.1 प्रतिशत बढ़ा है. गुरुवार को Infosys की ओर से जानकारी दी गई है कि कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने वृद्धि अनुमान को भी बढ़ा दिया है.
शेयर बाजार को दी गई जानकारी में इन्फोसिस ने कहा है कि उसका एकीकृत शुद्ध लाभ जून तिमाही में बढ़कर 6,368 करोड़ रुपये रहा है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,945 करोड़ रुपये था. हालांकि, तिमाही आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत घटा है. इससे पिछली मार्च तिमाही में कंपनी ने 7,969 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
इन्फोसिस ने क्या कहा?
कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए स्थिर मुद्रा में अपनी आमदनी में बढ़ोतरी के अनुमान को बढ़ाकर तीन-चार प्रतिशत कर दिया है. इन्फोसिसस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) सलिल पारेख ने कहा, "हमने चालू वित्त वर्ष की शानदार शुरुआत की है. इसमें मजबूत और व्यापक आधार वाली वृद्धि, परिचालन मार्जिन विस्तार, मजबूत बड़े सौदे और अबतक का सबसे ज्यादा नकदी सृजन हुआ है. यह हमारी अलग-अलग सेवा पेशकश, ग्राहकों के बीच अपार विश्वास और निरंतर निष्पादन का प्रमाण है."
कर्मचारियों की संख्या में लगातार गिरावट
इन्फोसिस के मुताबिक, जून तिमाही के दौरान कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में 1908 की कमी आई है. इसी के साथ सालाना आधार पर कर्मचारियों की संख्या में करीब 21 हजार की कमी आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, इसके पीछे मुख्य कारण हायरिंग प्रोसेस में बदलाव बताया जा रहा है. कंपनी के मुताबिक, जब के अंत में उसके कुल कर्मचारियों की संख्या 3,15,332 रही.