Infosys Share Price: देश की दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस (Infosys q4 result) ने कल शाम को रिजल्ट जारी किए हैं. कंपनी के रिजल्ट काफी अच्छे रहे हैं, जिसका असर आज शेयरों पर देखने को मिल सकता है. आईटी कंपनी इन्फोसिस का मार्च 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में एकीकृत लाभ 30 प्रतिशत बढ़कर 7,969 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का पिछले साल समान तिमाही में मुनाफा 6,128 करोड़ रुपये रहा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन्फोसिस का शेयर कल 1.06 फीसदी की बढ़त के साथ 1,429.50 के लेवल पर क्लोज हुआ था. वहीं, आज शेयरों में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है तो निवेशकों को आज बाजार में इस स्टॉक पर नजर रखना चाहिए. इसके साथ ही शेयरधारकों के लिए कंपनी ने 28 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है. 


इंटीग्रेटेड रेवेन्यू भी बढ़ा


इन्फोसिस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा है कि आलोच्य तिमाही में कंपनी का इंटीग्रेटेड रेवेन्यू 1.3 प्रतिशत बढ़कर 37,923 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 37,441 करोड़ रुपये था. कंपनी को फिक्स्ड एक्सचेंज रेट के आधार पर वित्त वर्ष 2024-25 में रेवेन्यू में 1-3 प्रतिशत ग्रोथ की उम्मीद है. 


इन्फोसिस का मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष (2023-24) में शुद्ध लाभ 8.9 प्रतिशत बढ़कर 26,233 करोड़ रुपये हो गया. यह वित्त वर्ष 2022-23 में 24,095 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2023-24 में परिचालन आय 4.7 प्रतिशत बढ़कर 1,53,670 करोड़ रुपये हो गई, जो 2022-23 में 1,46,767 करोड़ रुपये थी.


मिलेगा 8 रुपये का स्पेशल डिविडेंड


इन्फोसिस के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रति शेयर 20 रुपये का अंतिम लाभांश देने के साथ आठ रुपये प्रति शेयर के विशेष लाभांश देने की सिफारिश की है. इस हिसाब से निवेशकों को कुल प्रति शेयर 28 रुपये का डिविडेंड मिलने वाला है. कंपनी ने 45 करोड़ यूरो में जर्मनी की कंपनी इन-टेक में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की भी घोषणा की है. यह सौदा पूरी तरह से कैश में किया जाना है. 


31 मई है रिकॉर्ड डेट


डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 31 मई, 2024 (Infosys Dividend Record Date 31 May) है और 1 जुलाई, 2024 को डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा.