Ola Electric Stock: अगस्त 2024 में इस कंपनी का आईपीओ आया, लोगों ने बढ़चढ़ कर इस आईपीओ में  निवेश भी किया.  76 रुपए पर आए आईपीओ का  9 अगस्त को  फ्लैट लिस्टिंग हुई थी, लेकिन इसके बाद शेयरों ने चीते की रफ्तार पकड़ा और 10 दिन बाद ही  157 रुपए तक पहुंच गई. कंपनी का मार्केट कैप ऑल टाइम हाई पर करीब 69,000 करोड़ रुपए पर पहुंच गया था, लेकिन ये सब बहित दिनों तक चल न सका. कंपनी के शेयर ऐसे गिरे कि निवेशखों को  38000 करोड़ रुपए डूब गए. कंपनी का मार्केट कैप 31 हजार करोड़ पर पहुंच गया और जो शेयर 157 रुपये तक पहुंच गया था वो गिरकर 69.23 रुपये पर पहुंच गया. ये किस्सा है ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की, जो लगातार अपने ग्राहकों की शिकायतों से जूझ रही है. हालिया लिस्टेड कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अपने निवेशकों का काफी नुकसान किया है. शेयर अपने हाई से यह शेयर 55% टूटकर अपने ऑल टाइम लो पर है. अपने ऑल टाइम हाई से शेयर 87.20 रुपये प्रति शेयर कम है.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयरों में गिरावट की वजह क्या है 


कंपनी के शेयर में गिरावट की वजह खराब सर्विस और प्रोडक्ट क्वालिटी को लेकर लगातार ग्राहकों की ओर से आने वाली शिकायतों को माना जा रहा है. 
 एक ओला इलेक्ट्रिक के ग्राहक ने बताया कि मुझे गाड़ी खरीदे हुए करीब चार महीने का समय हो गया है,  बीते दो महीने गाड़ी में समस्याएं आ रही हैं. एक महीने में तीन बार ब्रेक शू खराब हो चुके हैं. सर्विस काफी खराब है.  कभी पहले दिन नंबर नहीं आता है. अन्य ग्राहकों ने बताया कि गाड़ी में सॉफ्टवेयर, बैटरी और टायर जाम जैसी कई अन्य समस्याएं भी हैं. 


ग्राहकों की शिकायतें बनी बड़ी वजह


वाराणसी में वकील विशाल ने बताया ओला इलेक्ट्रिक की एस1 एयर मेरे पास है. गाड़ी को खरीदे एक साल भी नहीं हुआ है, लेकिन इसकी बैटरी तीन बार खराब हो चुकी है. इसमें सॉफ्टवेयर को लेकर काफी समस्याएं हैं.ये क्रैश हो जाते हैं, जिसके कारण गाड़ी हैग हो जाती है. लोकल मैकेनिक इसे ठीक नहीं कर सकते हैं. इस कारण बार-बार सर्विस सेंटर पर ले जाना होता है. आगे कहा कि सर्विस सेंटर पर एक बार गाड़ी ले जाने के बाद कम से कम एक हफ्ते से लेकर महीने तक स्कूटर वहां खड़ा रहता है. 


कंपनी का नुकसान


इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में गिरावट की एक वजह कंपनी का लगातार नुकसान में होना है. वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 495 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया था. इस दौरान कंपनी का आय 1,214 करोड़ रुपये रही थी.  इससे पहले की तिमाही यानी वित्त वर्ष 2024-25 के अप्रैल से जून की अवधि में ओला इलेक्ट्रिक की आय 1,644 करोड़ रुपये रही थी. इस दौरान कंपनी को 347 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. इनपुट-आईएएनएस