शादी के पहले आपकी लव लाइफ भले ही कितनी हसीन क्यों न रही हो, लेकिन एक बार आप मैरिड लाइफ में आते हैं तो जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है, जिसकी वजह से पहले जैसा प्यार करना मुश्किल हो जाता है.
Trending Photos
Love Marriage: जब आप किसी को दिल-ओ-जान से प्यार करते हैं, तो यही कोशिश होती है कि वो इंसान आपका जीवनसाथी बन जाए. अपने प्रेमी या प्रेमिका से शादी करना किसी हसीन ख्वाब के सच होने जैसा होता है. शुरुआत में लव मैरिज को काफी बेहतरीन नजर आता है, लेकिन एक वक्त के बाद दोनों के एटीट्यूड में चेंज आता है, जो बेहद नेचुरल है, लेकिन किसी एक पार्टनर को लग सकता है कि तुम अब शादी से पहले की तरह प्यार नहीं करते. आइए जानते हैं कि हस्बैंड या वाइफ के लिए शादी से पहले की तरह प्यार करना क्यों मुश्किल हो जाता है.
1. जिम्मेदारियों का बोझ
शादी के बाद लाइफ पार्टनर्स को पैसे कमाने और घर की जिम्मेदारियां संभालने का प्रेशर बढ़ जाता है, जो आमतौर पर शादी से पहले कम या न के बराबर होता है. अब कोई भी लाइफ को कैजुअली नहीं ले सकता है, क्योंकि अब जिंदगीभर साथ निभाने का वादा किया गया है जो इतना आसान नहीं होता. इन जिम्मेदारियों के बोझ तले अक्सर प्यार पीछे छूटने लगता है.
2. वक्त की कमी
जिम्मेदारियों के बोझ की वजह से आप एक दूसरे को वक्त कम दे पाते हैं, यानी क्वालिटी टाइम कम स्पेंड होता है, आप प्यार के हसीन लम्हों को ज्यादा मौके इस लिए नहीं दे पाते, क्योंकि वक्त इसकी इजाजत नहीं देता.
3. हाई एक्सपेक्टेशंस
शादी से पहले प्रेमी या प्रेमिका को कई तरह के सब्ज बाग दिखाए जाते हैं, जिसकी वजह से लवर्स अपनी फ्यूचर मैरिड लाइफ को लेकर हाई एक्सपेक्टेशंस सेट कर लेते हैं, अगर वो उम्मीदें पूरी नहीं होती तो प्यार से भरोसा उठने लगता है.
4. नेगेटिव पार्ट्स का सामने आना
शादी के पहले जब प्रेमी और प्रेमिका रोजाना या हफ्ते में कुछ घंटे के लिए मिलते हैं, तो आपका पॉजिटिव पार्ट ही सामने आता है, मसलन आप सज संवर कर डेट पर जाते हैं, अच्छा बिहेव करते हैं, लेकिन शादी के बाद कुछ असलियत भी सामने आती है, क्योंकि आप 24 घंटे एक्टिंग नहीं कर सकते. आपकी अच्छाइयों के साथ बुराइयों को भी एक्सेप्ट करना आसान नहीं होता.
5. फैमिली एक्सपेक्टेशंस
शादी के बाद आफ सिर्फ अपने लवर के होकर नहीं रह सकते, क्योंकि फैमिली को भी आपसे कई तरह की एक्सपेक्टेशंस रहती है. फैमिली प्रेशर की वजह से अक्सर आप हस्बैंड या वाइफ के साथ पुरानी लव लाइफ नहीं जी पाते.