Tatkal railway ticket: हर बार की तरह इस बार भी रक्षाबंधन में ट्रेन टिकट मिलना लगभग मुश्किल हो गया है. ऐसे में एक मात्र विकल्प तत्काल टिकट है. लेकिन तत्काल ऑनलाइन टिकट बुकिंग में आने वाली समस्या और काउंटर पर मारामारी की स्थिति को देखकर लोग घर जाने का प्लान कैंसिल कर देते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या आप भी रक्षाबंधन पर घर जाना चाह रहे हैं लेकिन टिकट नहीं मिल रही है? अगर हां तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप आसानी से तत्काल टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. 


तत्काल टिकट बुकिंग प्रोसेस क्या है?


सबसे पहले आप अपने मोबाइल में IRCTC एप डाउनलोड कर या उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर अपना अकांउट बना लें. इसके बाद आपको लॉगिन करना होगा. लॉगिन करने के बाद आपको सबसे पहले माय अकांउट सेक्शन में जाना होगा. यहां माय प्रोफाइल पर क्लिक कर माय मास्टर लिस्ट में जाकर अपना नाम, उम्र, लिंग इत्यादि जानकारी भर दें. यहां आपको यह भी चुनना होगा कि आप वेज हैं या नॉन वेज. 


मास्टर लिस्ट में आपने जो नाम भरा है वो आपके IRCTC अकांउट में सेव हो जाएगा. इस तरह जब आप तत्काल टिकट बुकिंग करेंगे तो आपको नाम, उम्र इत्यादि भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यानी इसका फायदा यह होगा कि आपको तत्काल टिकट बुकिंग करते समय जानकारी भरनी नहीं होगी. 


तय समय से 5 मिनट पहले कर लें लॉगिन


अब आपको यह तय करना है कि आपको तत्काल टिकट किस श्रेणी में करना है. माना कि आपको एसी टिकट बुकिंग करनी है. एसी बुकिंग की टाइमिंग सुबह 10 बजे हैं तो आपको 5 मिनट पहले ही लॉगिन कर लेना है. इसके बाद 10 बजते ही आप बुकिंग पर क्लिक करें. इसके बाद बुकिंग विंडो खुल जाएगी. यहां आप कैप्चा डालकर ट्रेन सब्मिट पर क्लिक करें. 


इसके बाद पेमेंट ऑप्शन दिखेगा. अब यहां आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या यूपीआई की मदद से भुगतान कर दें. इसके बाद आपके डिस्पले पर पीएनआर नंबर और बोगी नंबर आ जाएगा. अधिक जानकारी के लिए भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जानकारी ले सकते हैं.