IREDA Loan Sanctions: इंडियन रीन्‍यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) की मौजूदा व‍ि‍त्‍त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में जबरदस्‍त परफारमेंस द‍िया है. 30 स‍ितंबर 2024 तक इरेडा ने लोन सैंक्शन (Loan Sanctions) में 303 प्रत‍िशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. इसके साथ ही यह बढ़कर 17,860 करोड़ रुपये हो गईं. कंपनी की तरफ से जारी बयान में बताया गया क‍ि लोन ड‍िस्‍ट्रब्‍यूशन में भी जबरदस्‍त तेजी देखी गई है. यह सितंबर 2023 में दर्ज 6,273 करोड़ रुपये से 56 प्रतिशत बढ़कर 9,787 करोड़ रुपये हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बकाया लोन बुक 64500 करोड़ रुपये पर पहुंच गई


कंपनी की बकाया लोन बुक 64,500 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 47,514 करोड़ से 36 फीसदी ज्‍यादा है. इरेडा (IREDA) के चेयरमैन और एमडी प्रदीप कुमार दास ने कहा, 'इरेडा के मजबूत वित्तीय परिणाम स्वच्छ ऊर्जा वित्तपोषण की बढ़ती मांग और ग्रीन एनर्जी बदलाव का समर्थन करने के लिए हमारी कम‍िटमेंट को दर्शाते हैं.' इरेडा के वित्तीय परिणामों से साफ है क‍ि क्‍लीन एनर्जी फाइनेंस‍िंग की मांग बढ़ रही है और हम ग्रीन एनर्जी ट्रांसफॉरमेशन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’


शेयर का हाल
इरेडा (IREDA) का शेयर मंगलवार को 2 प्रत‍िशत की ग‍िरावट के साथ 230.45 रुपये पर पहुंच गया. सुबह को कारोबारी सत्र की शुरुआत में 236 रुपये पर खुलने वाला शेयर दोपहर के समय ज्‍यादा ग‍िर गया. कारोबारी सत्र के दौरान शेयर ने 237 रुपये का हाई टच क‍िया. शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 49.99 रुपये और हाई लेवल 310 रुपये है. फ‍िलहाल कंपनी का मार्केट कैप 61,939 करोड़ रुपये हो गया है.