ITR: वेरिफिकेशन के लिये नहीं आ रहा आधार OTP, इन तरीकों से वेरिफाई करें अपना आईटीआर
How To File ITR: आईटीआर फाइल करने की आज आखिरी तारीख है और काफी टैक्सपेयर्स की अभी भी यही शिकायत है कि उनके मोबाइल पर आधार से जुड़ा ओटीपी नहीं आ रहा है. ऐसे में आप क्या करें, आइए जानते हैं.
Income Tax Return: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की आज आखिरी तारीख है. लेकिन काफी लोगों को आईटीआर फाइल करने में अभी तक दिक्कत आ रही है. कुछ टैक्सपेयर्स का कहना है कि उन्हें आधार ओटीपी वेरिफिकेशन में परेशानी हो रही है. कई कारणों से कुछ टैक्सपेयर्स को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आधार ओटीपी नहीं मिल पा रहा है. अगर आपके साथ भी ऐसी प्रॉब्लम आ रही है कि आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी नहीं मिला तो आपको क्या करना चाहिए. आइए हम आपकी प्रॉब्लम कुछ हद तक सॉल्व करते हैं.
इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) का ई-वेरिफिकेशन फाइलिंग प्रोसेस का जरूरी पार्ट है, जो आपकी रिटर्न की सही पहचान की पुष्टि करता है. ई-वेरिफिकेशन कई तरीकों से किया जा सकता है जैसे कि आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी. हालांकि, अगर आपके आधार रिकॉर्ड में आपका मोबाइल नंबर पुराना है और आपको ओटीपी नहीं मिल रहा है तो आपको अपना आईटीआर पूरा करने में परेशानी होगी.
आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी नहीं आने की परेशानी यह हो सकती है कि आपका आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर अपडेट नहीं हो. ऐसे में आपको ई-वेरिफिकेशन के लिए जरूरी ओटीपी नहीं मिलेगा. इसे ठीक करने, ओटीपी पाने और ई-वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए आप आधार में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा दें.
आधार के अलावा कैसे होगा ई-वेरिफिकेशन?
यदि आईटीआर फाइल करते समय आपके पास आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को अपडेट करने की सुविधा नहीं है तो आप अपने रिटर्न को ई-वेरिफाई करने के लिए निम्नलिखित तरीकों का यूज कर सकते हैं.
> पूर्व-वेरिफाइड बैंक अकाउंट के जरिये ई-वेरिफिकेशन: पूर्व में वेरिफाई किये गए बैंक अकाउंट के जरिये एक इलेक्ट्रॉनिक सत्यापन कोड (EVV) जेरनेट करें.
> पूर्व-वेरिफाइड डीमैट अकाउंट के जरिये ई-वेरिफिकेशन: ईवीसी जेनरेट करने के लिए अपने पूर्व में वेरिफाई किये गए डीमैट अकांउट का यूज करें.
> एटीएम के जरिये ई-वेरिफिकेशन: एटीएम (ऑफलाइन मोड) के माध्यम से ईवीसी प्राप्त करें.
> नेट बैंकिंग: ईवीसी जेनरेट करने के लिए अपनी नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करें.
> डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (DSC): ई-वेरिफिकेशन के लिए डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट का यूज करें.
आईटीआर फाइल करने का आज आखिरी दिन है. इसलिए यह तय करें कि आपकी तरफ से दी गई सभी जानकारी सही है या नहीं. इसके लिए आपको अपना आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा या आईटीआर सफलतापूर्वक जमा करने के लिए वेरिफिकेशन के लिए दूसरे तरीके उपयोग में लाने होंगे.