Jeff Bezos Wedding: अमेजन के फाउंडर और अरबपति जेफ बेजोस ने अपनी शादी पर 5000 करोड़ रुपये (600 मिलियन डॉलर) खर्च करने की खबरों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने इसे "पूरी तरह से अफवाह" बताया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेजोस और उनकी मंगेतर लॉरेन सांचेज़ 28 दिसंबर को शादी करने वाले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस शादी में खर्च को लेकर विवाद तब और बढ़ गया था जब अरबपति बिल एकमैन ने इस पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, "यह भरोसेमंद नहीं लगता. जब तक आप हर मेहमान को एक-एक घर नहीं दे रहे, तब तक इतना पैसा खर्च नहीं हो सकता."


झूठ सच से पहले पूरी दुनिया में फैल जाता हैः बेजोस


एकमैन के इस पोस्ट का जवाब देते हुए जेफ बेजोस ने लिखा, "यह पूरी तरह गलत है. इनमें से कुछ भी नहीं हो रहा है. एक पुरानी कहावात है कि'जो पढ़ते हो, उस पर विश्वास मत करो' लेकिन यह कहावत आज के समय में पहले से भी ज्यादा सही है. अब झूठ सच से पहले पूरी दुनिया में फैल जाता है." 


जेफ बेजोस ने सभी से अफवाहों पर विश्वास नहीं करने की अपील की है. उन्होंने आगे लिखा कि यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस मुद्दे को "कवर" करने वाले सभी रिपोर्ट और आउटलेट्स में अपडेशन होता है या नहीं.


मंगेतर लॉरेन सांचेज़ ने भी बताया अफवाह


इसके अलावा बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज़ ने भी इस पर अपनी राय जाहिर की है. उन्होंने जेफ बेजोस के पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए मीडिया रिपोर्ट को अफवाह बताया है. उन्होंने साफ-साफ लिखा है कि यह खबर पूरी तरह गलत है." 


दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने यह दावा किया था कि जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज़ की शादी एश्पेन, कोलोराडो में एक भव्य विंटर वंडरलैंड थीम पर आधारित होगी. खबरों में कहा गया था कि इस शादी के लिए मशहूर जापानी रेस्टोरेंट मात्सुहिसा को 26 और 27 दिसंबर को बुक किया गया है. साथ ही इसमें बिल गेट्स, लियोनार्डो डिकैप्रियो और जॉर्डन की क्वीन रानिया जैसे नामचीन मेहमानों के शामिल होने की बात कही गई थी.