`जूता कांड` को छोड़िए, दुनिया के सबसे मजबूत जूते के बारे में जानिए
बीजेपी सांसद और विधायक के बीच जूता चलने के बाद इन दिनों सोशल मीडिया पर जूते पर जमकर चर्चा हो रही है. इस सबके बीच क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे मजबूत जूता कौन सा है.
नई दिल्ली : बीजेपी सांसद और विधायक के बीच जूता चलने के बाद इन दिनों सोशल मीडिया पर जूते पर जमकर चर्चा हो रही है. इस सबके बीच क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे मजबूत जूता कौन सा है. अगर आपको नहीं पता तो हम आपको आज एक ऐसे जूते के बारे में बता रहे हैं जो दुनिया में सबसे मजबूत है. यदि आप भी नियमित तौर पर जॉगिंग करते हैं तो यह जूता आपको जरूर पसंद आएगा.
सबसे पतले मैटेरियल ग्राफीन तैयार किया गया
इस जूता को दुनिया के सबसे पतले मैटेरियल ग्राफीन से तैयार किया गया है. देखने में पतला लगने वाले ग्राफीन की मजबूती जबरदस्त होती है. यह स्टील से 200 गुना ज्यादा मजबूत और टिकाऊ होता है. ग्राफीन से तैयार किया जूता नॉर्मल या रबर वाले जूते से 50 प्रतिशत लंबा होता है. आप इसे पहनकर आराम से 300 मील तक का सफर तय कर सकते हैं.
कीमत करीब 14 हजार रुपये
इसे तैयार करने वाले वैज्ञानिकों का दावा है कि यदि आप ग्राफीन से बने जूते को बुरी तरह भी यूज करते हैं तो भी इसे आपको तीन महीने से पहले बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ग्राफीन से बने जूत को अच्छी ग्रिप के लिए जाना जाता है. इसे आमतौर पर ट्रेनर इस्तेमाल करते हैं. ट्रेनर्स के बीच यह अपनी मजबूती के कारण काफी लोकप्रिय है. इस सबके बाद आप इसकी कीमत के बारे में भी जानना चाहेंगे. ग्राफीन से बने जूते की कीमत 200 अमेरिकी डॉलर (करीब 14 हजार रुपये) में मिलता है.
मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी में नैनोमैटेरियल्स के रीडर डॉ. अरविंद विजयराघवन कहते हैं कि ग्राफीन काफी लचीला होता है. इससे बने जूते को बिना किसी नुकसान के फोल्ड किया जा सकता है. इतना ही नहीं ग्राफीन से बना जूता स्ट्रैच भी किया जा सकता है. वह कहते हैं कि हमारी अनोखी खोज ने इसे 50 प्रतिशत ज्यादा मजबूत बनाया है. यह पहनने में रबड़ के जूते के मुकाबले ज्यादा आरामदायक है. वैज्ञानिकों ने इससे पहले कपड़ों में ग्राफीन जोड़कर सबसे मजबूत 'छोटी काली पोशाक' बनाई थी.