Tejas Train: केंद्रीय कर्मचारियों की हो गई बल्ले-बल्ले, अब इन ट्रेनों में कर सकेंगे मुफ्त सफर
Premium Trains: केंद्रिय कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार ने उन्हें प्रीमियम ट्रेनों में मुफ्त सफर करने की इजाजत दे दी हैं. आइए जानते हैं कि वो कौन सी ट्रेन है.
Central Government Employees: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक खुशखबरी है. अब उन्हें तेजस ट्रेनों में मुफ्त सफर करने को मिलेगा. ये छूट उन्हें उनके अधिकारिक दौरों पर मिलेगी. तेजस- राजधानी एक्सप्रेस एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. इसमें अपग्रेडेड कोच हैं.
किसने दी सूचना
वित्त मंत्रालय ने सोमवार को नोटिस जारी करके ये सूचना दी थी. नोटिस में बताया गाय था कि तेजस ट्रेनों में ऑफिशियल टूर के लिए विभाग ने विचार किया है. इसके बाद केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को तेजस ट्रेनों में यात्रा करने देने का निर्णय लिया. यह विभाग के OM के पैरा 2A (ii) में मेनशन ट्रेनों के अलावा टूर/ट्रेनिंग/ट्रांसफर/रिटायरमेंट की यात्राओं पर लागू होगा. तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा करने के वही पात्र होंगे जो शताब्दी ट्रेनों के लिए है, जैसा कि विभाग के दिनांक 13.07.2017 के OM के पैरा 2A (ii) में कहा गया है.
किस चीज पर निर्भर करती है पात्रता
13 जुलाई को जारी किए ज्ञापन में बताया गाया है कि ट्रेन यात्रा के लिए पात्रता कर्मचारी के वेतन पर डिपेंड करेगी और ये सरकारी अधिकारियों को प्रीमियम ट्रेनों में सफर करने की मान्यता देती है.
तेजस भी है प्रीमियम ट्रेन
मंत्रालय ने सोमवार को नोटिस जारी करके तेजस ट्रेनों को प्रीमियम ट्रेनों की लिस्ट में ऐड कर लिया है. जिसके कारण अब केंद्र कर्मचारी आधिकारिक तौर पर इसमें मुफ्त यात्रा कर सकेंगे. इसके अलावा, राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों में भी कर्मचारियों को यात्रा करने की इजाजत है.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर