इंग्लैंड सीरीज से पहले आई बड़ी खबर, भारत के इस तूफानी पेसर ने अचानक लिया संन्यास
Advertisement
trendingNow12595507

इंग्लैंड सीरीज से पहले आई बड़ी खबर, भारत के इस तूफानी पेसर ने अचानक लिया संन्यास

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के एक तूफानी पेसर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

इंग्लैंड सीरीज से पहले आई बड़ी खबर, भारत के इस तूफानी पेसर ने अचानक लिया संन्यास

इंग्लैंड की टीम 22 जनवरी से भारत दौरे पर रहेगी, जहां 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अभी टीम इंडिया का ऐलान करना है. इससे पहले ही एक बड़ी खबर सामने आई है. एक तूफानी भारतीय पेसर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है.

इंग्लैंड सीरीज से पहले आई बड़ी खबर

अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने वाले तूफानी पेसर वरुण आरोन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वरुण आरोन भारत के लिए कुल 18 मुकाबले खेले. उन्होंने टेस्ट और वनडे टीम में जगह मिली. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आरोन ने इंटरनेशनल डेब्यू किया था. 35 साल के वरुण आरोन 9 मुकाबले वनडे फॉर्मेट में और इतने ही मुकाबले टेस्ट में खेले.

2011 में हुआ इंटरनेशनल डेब्यू

रेड-बॉल क्रिकेट में वरुण आरोन ने 2008 में अपने करियर की शुरुआत की, जब उन्होंने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में झारखंड के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट करने का मौका मिला. उनकी तेज गति और कौशल ने जल्द ही इंटरनेशनल मंच पर प्रदर्शन करने का मौका दिया. इस पेसर ने 2011 में वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में भारत के लिए डेब्यू किया. एक महीने बाद उन्होंने वानखेड़े में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू भी किया. धोनी की कप्तानी में वरुण आरोन ने भारत के लिए इन दोनों फॉर्मेट में पर्दापण किया.

18 मैचों में ही सिमटा करियर

चोटों से प्रभावित रहे अपने इंटरनेशनल करियर को वह ज्यादा लंबा नहीं रख सके. भारत के साथ उनका करियर 2015 में समाप्त हो गया. उन्होंने नौ टेस्ट (52.61 पर 18 विकेट) और नौ वनडे (38.09 पर 11 विकेट) खेले. 66 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 33.27 की औसत से 173 विकेट लिए. आरोन को इंग्लिश काउंटी सर्किट में डरहम के लिए भी खेलने का मौका मिला. इस तेज गेंदबाज ने झारखंड के लिए अपना आखिरी मैच मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में 10 जनवरी को चल रहे गोवा के खिलाफ खेला.

इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट 

अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कहते हुए आरोन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया जिसमें लिखा, 'पिछले 20 सालों से, मैं तेज गेंदबाजी के रोमांच में जीता, सांस लेता और कामयाब होता रहा हूं. आज, अपार कृतज्ञता के साथ मैं आधिकारिक तौर पर प्रतिनिधि क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं.'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Varun Aaron (@varunaaron77)

Trending news