नई दिल्लीः सरकार ने सोमवार 8 जून से चरणबद्ध तरीके भारतीय अर्थव्यवस्था को अनलॉक करने की घोषणा कर दी है. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी सख्ती से पालन करना पड़ेगा. इस दौरान लोग कार्यालयों में कम आएं, इसकी भी व्यवस्था की जा रही है. भारतीय जीवन बीमा निगम ने भी इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LIC ने कहा है कि ग्राहकों को मैच्योरिटी क्लेम लेने के लिए ब्रांच आने की जरूरत नहीं है. ग्राहक घर बैठे ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. ग्राहक पॉलिसी अपडेट, KYC, डिस्चार्ज फॉर्म और दूसरे दस्तावेज की सॉफ्ट कॉपी संबंधित ब्रांच में भेज सकते हैं. यह सुविधा 30 जून तक रहेगी.


ऐसे भेज सकते हैं अपने डॉक्यूमेंट
पॉलिसी क्लेम के डॉक्यूमेंट ई-मेल के जरिए 30 जून तक भेजे जा सकते हैं. इसके लिए claims.bo<Branch code>@licindia.com पर ईमेल करना होगा. 


प्रति मेल केवल 5एमबी का डाटा भेजा जा सकता है. 5एमबी से ज्यादा का साइज होने पर आपको कई ईमेल भेजने होंगे. 


जो भी डॉक्यूमेंट्स भेंजे, उनको पीडीएफ या फिर जेपीजी फॉर्मेट में स्कैन करें.


ईमेल आईडी का इस्तेमाल केवल क्लेम डॉक्यूमेंट्स भेजने के लिए किया जाएगा. किसी अन्य कार्य के लिए इसका इस्तेमाल नहीं होगा. 


ये भी पढ़ें: सितंबर महीने तक खत्म हो जाएगी भारत में कोरोना महामारी, इस नए रिपोर्ट में दावा


भेजने होंगे ये डॉक्यूमेंट
आपको स्कैन करके निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स भेजने होंगे...


पॉलिसी बॉन्ड का पहला और आखिरी पन्ना.


पूरा भरा हुआ डिस्चार्ज फॉर्म विटनेस के साथ.


3510 फॉर्म नंबर जिसमें नॉन असाइनमेंट की घोषणा हो.


अगर NEFT नहीं है तो फिर आपको NEFT मेंडेट फॉर्म एक कैंसिल चेक के साथ सबमिट करना होगा.


केवाईसी डॉक्यूमेंट्स जैसे कि पैन कार्ड और आईडी व पते का प्रूफ.


पॉलिसी होल्डर को अपना मोबाइल नंबर भी देना होगा. 


ये भी देखें-