रतन टाटा की कंपनी को रास नहीं आया LIC का कदम, भरभराकर गिरा टाटा की इस कंपनी का शेयर
LIC Share Price: एलआईसी की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि टाटा पावर में एलआईसी की हिस्सेदारी घटकर 3.88 प्रतिशत रह गई. एलआईसी ने स्टॉक मार्केट को दी जानकारी में कहा कि टाटा पावर में अपनी हिस्सेदारी 18,87,06,367 शेयरों से घटाकर 12,39,91,097 शेयर कर दी है.
Tata Power Share Price: पिछले एक महीने में टाटा पावर (Tata Power) का शेयर 12 प्रतिशत से भी ज्यादा गिर चुका है. पिछले कुछ दिन से शेयर में लगातार जारी गिरावट से यह 400 रुपये के करीब आ गया है. बुधवार सुबह भी शेयर में 2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखी गई. इस गिरावट के पीछे स्टॉक मार्केट से एफआईआई (FII) के पैसा निकालने के अलावा एलआईसी का हिस्सेदारी घटाना भी है. दरअसल पब्लिक सेक्टर की भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने टाटा पावर कंपनी में 2.02 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी करीब 2,888 करोड़ रुपये में बेच दी है.
हिस्सेदारी घटकर 3.88 प्रतिशत रह गई
एलआईसी की तरफ से हिस्सेदारी बेचे जाने की खबर से टाटा ग्रुप की कंपनी में गिरावट देखी जा रही है. एलआईसी की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि टाटा पावर में अब एलआईसी की हिस्सेदारी घटकर 3.88 प्रतिशत रह गई है. एलआईसी ने स्टॉक मार्केट को दी जानकारी में कहा कि इंश्योरेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने टाटा पावर कंपनी लिमिटेड (TPCL) में अपनी हिस्सेदारी 18,87,06,367 शेयरों से घटाकर 12,39,91,097 शेयर कर दी है. यह कंपनी की चुकता पूंजी के 5.90 प्रतिशत से घटकर 3.88 प्रतिशत रह गई है.
446 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे
इन शेयरों को 20 जून, 2024 से 11 नवंबर, 2024 के बीच ओपर मार्केट में 446.402 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे गए. इस कीमत पर एलआईसी ने 2,888 करोड़ रुपये में 6.47 करोड़ से ज्यादा शेयर या 2.02 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची. इस खबर के बाद बीएसई पर एलआईसी के शेयर में मामूली तेजी देखी गई और यह स्टॉक 0.32 प्रतिशत चढ़कर 921.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. हालांकि दूसरी तरफ टाटा पावर के शेयर में गिरावट देखी जा रही है.
शेयर का हाल
टाटा पावर के शेयर में बुधवार सुबह से ही गिरावट का सिलसिला देखा जा रहा है. कारोबारी सत्र की शुरुआत में यह मामूली गिरावट के साथ 413.45 रुपये पर खुला. लेकिन बाद में इसे 405 रुपये के लेवल पर ट्रेड करते देखा गया. इंट्रा डे सेशन के दौरान टाटा पावर का शेयर 405 रुपये तक गिर गया. हालांकि इस दौरान शेयर ने 416.20 रुपये के हाई लेवल को भी टच किया. शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 494.85 रुपये और लो लेवल 256.95 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 69,248.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.