Business News Live Update: तेजी के बाद फ‍िर नीचे आया शेयर बाजार, पुरानी पेंशन पर अपना फैसला बदलेगी सरकार

Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को तीन द‍िन बाद हरे न‍िशान के साथ बंद हुए. दूसरी तरफ एश‍ियाई और अमेर‍िकी बाजार सपाट बंद हुए.

Share Market: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को तीन द‍िन बाद हरे न‍िशान के साथ बंद हुए. दूसरी तरफ एश‍ियाई और अमेर‍िकी बाजार सपाट बंद हुए. जापान के निक्केई में मामूली तेजी देखी गई. इसके अलावा कोस्‍पी में हल्‍की ग‍िरावट है. दूसरी तरफ Dow Jones, Nasdaq और S&P सपाट हैं.

नवीनतम अद्यतन

  • Old Pension पर यह फैसला वापस लेगी सरकार
    राजस्थान में ओपीएस के 5,24,72 ओपीएस अकाउंट हैं. इनमें सरकार की तरफ से 14,171 करोड़ और कर्मचारियों की तरफ से 14,167 करोड़ रुपये जमा क‍िए गए. ब्याज जोड़कर यह पैसा 40,157 करोड़ रुपये होता है. राज्य सरकार की तरफ से 19 मई 2022 को जारी नोटिफिकेशन में कहा गया क‍ि कर्मचारियों को एनपीएस के अंशदान को ब्याज समेत राज्य सरकार को लौटाना होगा.

  • कोका-कोला का सरकार को 35 एकड़ जमीन लौटाने का प्रस्ताव
    कोका कोला कंपनी ने केरल सरकार को पलक्कड़ जिले में स्थित 35 एकड़ जमीन वापस करने की पेशकश की है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर कहा कि हिंदुस्तान कोका कोला बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जुआन पाब्लो रोड्रिग्ज ट्रोवेटो ने उक्त जानकारी दी है.

  • भारत की आर्थिक वृद्धि का हिस्सा बनना चाहता है अमेरिका
    भारत जितनी अधिक तरक्की करेगा, यह भारत के लिए, अमेरिका के लिए और दुनिया के लिए उतना ही बेहतर होगा. बाइडन प्रशासन में दक्षिण एशिया के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही. वैश्‍व‍िक आर्थिक मंदी के बावजूद भारत दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ रहा है और इस समय 3,000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था है.

  • 24 अप्रैल को रूस जाएगा फियो का प्रतिनिधिमंडल
    निर्यातकों की प्रमुख संस्था फियो ने बताया कि कृषि और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र से 50 सदस्यीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल मास्को और सेंट पीटर्सबर्ग की यात्रा पर जाएगा. फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (फियो) के महानिदेशक अजय सहाय ने कहा कि चार दिवसीय दौरा 24 अप्रैल से शुरू होगा.

  • अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे बढ़कर खुला
    अमेरिकी डॉलर की कमजोरी और घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले एक पैसा बढ़कर 82.16 पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट ने भी स्थानीय मुद्रा को समर्थन दिया.

  • सोने-चांदी में ग‍िरावट जारी
    मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज पर शुक्रवार को सोने-चांदी के रेट में ग‍िरावट देखी जा रही है. सुबह करीब 11 बजे सोना 113 रुपये टूटकर 60390 रुपये पर और चांदी 264 रुपये ग‍िरकर 75237 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेंड कर रही है.

  • सेंसेक्‍स के टॉप गेनर
    एचसीएल
    कोटेक मह‍िंद्रा बैंक
    व‍िप्रो
    इंडसइंड बैंक
    एश‍िय पेंट

    सेंसेक्‍स के टॉप लूजर
    टेक मह‍िंद्रा
    टाटा स्‍टील
    मारुत‍ि
    टाटा मोटर्स
    एल एंड टी

  • लगातार दूसरे द‍िन शेयर बाजार में मामूली तेजी, सेंसेक्‍स-न‍िफ्टी चढ़े
    हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन शेयर बाजार में तेजी देखी गई. सेंसेक्‍स 6 अंक ऊपर 59,538.79 अंक पर खुला. वहीं, न‍िफ्टी सूचकांक 17,639.75 अंक पर खुला. इससे पहले गुरुवार को भी शेयर बाजार में तेजी देखी गई थी.

  • LPG ग्राहकों की संख्‍या दोगुनी हुई
    देश में प‍िछले 9 सालों में रिकॉर्ड 17 करोड़ नए एलपीजी कनेक्शन दिए गए हैं. इसके साथ ही देश में रसोई गैस ग्राहकों की संख्‍या दोगुना होकर 31.26 करोड़ हो गई है. आधिकारिक आंकड़ों में बताया गया कि सक्रिय घरेलू एलपीजी ग्राहकों की संख्या अप्रैल, 2014 में 14.52 करोड़ थी. यह संख्‍या मार्च, 2023 में बढ़कर 31.36 हो गई.

  • MPC के तहत उठाए गए कदमों का असर अब भी जारी: RBI गवर्नर
    र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एमपीसी (MPC) की बैठक में कहा कि पिछले एक साल में मौद्रिक नीति को लेकर उठाए गए कदम का असर अब भी जारी है. उसपर करीब से नजर रखने की जरूरत है.

  • DOW Jones में लगातार तीसरे दिन कमजोरी
    FED सदस्यों ने ब्‍याज दर और बढ़ाने के संकेत दिए
    DOW Jones 110 अंक फिसलकर 33,786.62 अंक पर बंद हुआ
    क्रूड ऑयल में तीसरे दिन गिरावट, ब्रेंट क्रूड $81 के नीचे आया

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link