ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्ट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के इकलौते बल्लेबाज
Advertisement
trendingNow12588111

ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्ट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के इकलौते बल्लेबाज

सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत ने 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. यह दूसरा मौका था, जब इस स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ने टेस्ट करियर में 30 गेंदों से कम में अर्धशतक लगाया. इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में 30 गेंदों से कम में दो अर्धशतक लगाने वाले इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. पंत ने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 28 गेंदों में अर्धशतक लगाया था.

ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्ट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के इकलौते बल्लेबाज

Rishabh Pant Scripts History: टीम इंडिया प्रतिष्ठित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ रही है. मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम को 181 रनों पर ऑलआउट कर अपनी टीम को 4 रन की बढ़त दिलाने में मदद की. दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने बल्ले से धमाल मचाते हुए तूफानी पारी खेल डाली. उन्होंने मैदान के चारों तरफ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धुनाई की और 29 गेंदों में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया. उन्होंने एक ऐसा कारनामा कर दिया, जो इस फॉर्मेट के इतिहास में अब तक कोई अन्य बल्लेबाज नहीं कर पाया है.

पंत ने रचा इतिहास

ऋषभ पंत ने 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. यह दूसरा मौका था, जब इस स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ने टेस्ट करियर में 30 गेंदों से कम में अर्धशतक लगाया. इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में 30 गेंदों से कम में दो अर्धशतक लगाने वाले इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले पंत ने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 28 गेंदों में अर्धशतक लगाया था.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी

ऋषभ पंत - 28 गेंद बनाम श्रीलंका, 2022
ऋषभ पंत - 29 गेंद बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2025
कपिल देव - 30 गेंद बनाम पाकिस्तान, 1982
शार्दुल ठाकुर - 31 गेंद बनाम इंग्लैंड, 2021
यशस्वी जायसवाल - 31 गेंद बनाम बांग्लादेश, 2024

विव रिचर्ड्स की एलीट लिस्ट में शामिल हुए पंत

ऋषभ पंत ने 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 33 गेंदों पर 61 रन बनाए. उन्होंने 184.55 के तूफानी स्ट्राइक रेट से यह पारी खेली. इसके साथ ही वह 150 से अधिक के स्ट्राइक रेट से टेस्ट में दो 50+ स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय और इतिहास के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. ऐसा करने वाले अन्य दो खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड्स और बेन स्टोक्स हैं. पंत ने अब किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा किसी पारी में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट से 50+ रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

Trending news