Business Live: मुनाफावसूली के चलते लाल निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, पेटीएम धड़ाम तो झूमा जियो फाइनेंशियल का शेयर

बवीता झा Mon, 05 Feb 2024-7:25 pm,

RBI on Paytm: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रडार पर पहुंची पेटीएम की मुश्किल बढ़ने लगी है. रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट बैंक की अधिकांश सर्विसेस पर रोक लगाने का फैसला किया. वहीं अगले महीने बैंक पर ऑपरेटिंग लाइसेंस खोने का खतरा भी मंडराने लगी है.

Paytm News Latest update: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रडार पर पहुंची पेटीएम की मुश्किल बढ़ने लगी है. रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट बैंक की अधिकांश सर्विसेस पर रोक लगाने का फैसला किया. वहीं अगले महीने बैंक पर ऑपरेटिंग लाइसेंस खोने का खतरा भी मंडराने लगी है. इस बीच खबरें तेज हो रही है, पेटीएम मामले में ईडी की जांच शुरू हो सकती है...पेटीएम की जुड़ी तमाम खबरों के साथ आज की बिजनेस जगत की बड़ी हलचल की खबरें  यहां पढ़ सकते हैं. 


 

नवीनतम अद्यतन

  • होटल शृंखला ‘द पार्क’ का संचालन करने वाली कंपनी एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स के IPO को निर्गम के पहले दिन सोमवार को 2.52 गुना अभिदान मिला. करीब 920 करोड़ रुपये के निर्गम के तहत 3,47,61,903 शेयरों की पेशकश की गई है.

     

  • दोपहर बाद बाजार में मुनाफावसूली के चलते शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स 354.21 अंक टूटकर 71,731.42 पप बंद हुआ तो वहीं  एनएसई निफ्टी 82.10 अंक की गिरावट के साथ 21,771.70 अंक पर बंद

     
  • पेटीएम के शेयरों की हालात खराब है. लगातार तीसरे दिन पेटीएम के शेयरों में बिकवाली हावी है. वहीं खबर आई कि मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की फिनटेक कंपनी जियो फाइनेंशियल पेटीएम के वॉलेट बिजनेस को खरीद सकती है. इस खबर के आते ही जियो फाइनेंशिल सर्विसेस के शेयर रॉकेट की रफ्तार से भागने लगे. जियो फिन का शेयर 15 फीसदी से ज्यादा के उछाल के साथ 295 रुपये पर पहुंच गएय फिलहाल शेयर 16 फीसदी के उछाल के साथ 294 रुपये पर ट्रेड करने के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. 

  • उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में  कृषि क्षेत्र के लिए 5.1 प्रतिशत वृद्धि दर का लक्ष्य रखा है. सरकार ने किसानों के लिए तीन नई योजनाओं का कुल 460 करोड़ रुपये आवंजिट किया है.  

  • यूपी का बजट 2024

    उत्तर प्रदेश सरकार ने  वित्त वर्ष 2024-25 पेश किया. सरकार ने 7,36,437 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जिसमें 24,863.57 करोड़ रुपये की नई योजनाएं शामिल हैं . यह राज्य का अब तक का सबसे बड़ा बजट है.  वित्त वर्ष 2024-25 बजट में कुल 6,06,802.40 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्तियां और 1,14,531.42 करोड़ रुपये की पूंजीगत का लक्ष्य रखा गया है. 

  • यूपी का बजट 2024

    उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया. यूपी सरकार ने निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को देय धनराशि 500 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रति माह कर दी गई है. उन्होंने 2023-2024 की तीसरी तिमाही तक इस योजना के तहत 31,28,000 निराश्रित महिलाओं को लाभान्वित किया गया है. 

  • यूपी का बजट 2024

    अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद आज यूपी सरकार बजट 2024 पेश करेंगी. योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट थोड़ी देर में विधानसभा में पेश किया जा रहा है. योगी सरकार सोमवार को 2024-25 का बजट पेश करने वाली है, जिसका आकार  करीब 7.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक के होने का अनुमान है. इस बजट में किसान, युवा, महिलाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस रहने का अनुमान है.  

  • नहीं थम रही बिकवाली

    Paytm के शेयरों में लगातार तीसरे दिन बिकवाली हावी है. लगातार तीसरे दिन पेटीएम के शेयर लोअर सर्किट पर लगे हैं.  बाजार खुलते ही पेटीएम के शेयर 10 फीसगी तक लुढ़क गए.  शेयर बाजार खुलते ही पेटीएम के शेयर 438.35 रुपये पर लोअर सर्किट पर पहुंच गए.  कंपनी का मार्केट कैप 27,838.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. 

  • पेट्रोल-डीजल के दाम 

    पेट्रोल-डीजल के दाम में आज भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम इस तरह से बने हुए हैं. 

    • दिल्ली पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर

    • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर . 

    • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर. 

    • चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर.

  •  एपीजे सुरेंद्र होटल्स का आईपीओ आज

    अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाना चाहते हैं तो आज आपके पास अच्छा मौका है. आईपीओ में पैसे लगाने वालों के लिए आज द पार्क ब्रांड की पैरेंट कंपनी एपीजे सुरेंद्र होटल्स अपना आईपीओ आ रहा है. यह इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग आज से खुलेगा. कंपनी आईपीओ के जरिए 920 करोड़ रुपये इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है. कंपनी ने इस इश्यू में कुल 600 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए हैं.  

     

  • क्या कैंसिल हो जाएगा पेटीएम का लाइसेंस 

    पेटीएम (Paytm) की मुश्किलें खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहीं. आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक की अधिकांश सर्विसेस पर 29 फरवरी से रोक लगाने का आदेश दिया है. अब कंपनी पर ऑपरेटिंग लाइसेंस रद्द होने का खतरा मंडराने लगा है. 

  • ED जांच पर पेटीएम की सफाई  

    पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) की ओर से ईडी जांच पर सफाई दी गई. कंपनी ने कहा कि पेटीएम या उससे संबंधित किसी भी एंटिटी को प्रवर्तन निदेशालय की जांच का सामना नहीं करना पड़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स से दरकिनार करते हुए कंपनी ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित किसी भी मामले में उनकी कंपनी या उनसे संबंधित कंपनी की जांच नहीं हो रही है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link