Lucknow News : अभी तक रोगियों को जांच रिपोर्ट लेने के लिए भी अस्पताल जाना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा. यूपी के 75 सरकारी अस्पतालों में मरीजों के लिए नई सुविधा शुरू की गई है.
Trending Photos
Lucknow News : यूपी के सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने वालों को जांच रिपोर्ट के लिए चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. सरकारी अस्पतालों में ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट मरीज के मोबाइल पर भेजने की कयावद शुरू कर दी गई है. इसके बाद मरीजों को सिर्फ जांच रिपोर्ट के लिए अस्पताल नहीं आना पड़ेगा. घर बैठे उन्हें रिपोर्ट मिल जाएगी.
ब्लड जांच रिपोर्ट
यूपी के 75 सरकारी अस्पतालों में मरीजों को इस सुविधा का लाभ मिलना शुरू हो चुका है. अभी तक रोगियों को जांच रिपोर्ट लेने के लिए भी अस्पताल जाना पड़ता था. अब मोबाइल पर पुष्टि हो जाएगी और वे जांच रिपोर्ट लेकर डॉक्टर को भी एक दिन में दिखा सकेंगे.
लखनऊ के इन अस्पतालों में सुविधा
विभागीय आंकड़ों के मुताबिक, लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल, लोकबंधु, सिविल अस्पताल, झलकारी बाई, रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल, ठाकुरगंज जिला अस्पताल और राम सागर मिश्रा अस्पताल में मरीजों को ऑनलाइन जांच रिपोर्ट दी जा रही है. इसके अलावा पूर्वी यूपी के 30 सरकारी अस्पतालों, सेंट्रल यूपी के सात और पश्चिमी यूपी के 31 सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा शुरू हो चुकी है.
वाराणसी-प्रयागराज में भी सुविधा का उठाएं लाभ
पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रयागराज और वाराणसी के चार-चार अस्पताल, अयोध्या और बस्ती के तीन-तीन, बलरामपुर, मऊ और बाराबंकी के दो-दो, आजमगढ़, बलिया, गोंडा, जौनपुर, कुशीनगर, भदोही, चंदौली, रायबरेली, संतकबीरनगर, श्रावस्ती और सीतापुर के एक-एक अस्पताल में ऑनलाइन जांच रिपोर्ट भेजने की शुरुआत हो चुकी है.
सेंट्रल यूपी और पश्चिमी यूपी के इन अस्पतालों में सुविधा शुरू
वहीं, सेंट्रल यूपी में कानपुर और महोबा के दो-दो, उन्नाव, उरई और मैनपुरी के एक-एक अस्पताल में यह सुविधा काम कर रही है. पश्चिमी यूपी में गाजियाबाद और रामपुर के तीन-तीन, बरेली, इटावा, आगरा, फर्रुखाबाद, हाथरस, मुजफ्फरनगर, ललितपुर, मुरादाबाद के दो-दो और सीतापुर, अमरोहा, बदायूं, बिजनौर, कन्नौज, पीलीभीत, बुलंदशहर, सहारनपुर, गौतमबुद्धनगर के एक-एक अस्पताल में मोबाइल पर रिपोर्ट भेजने की सुविधा मरीजों को मिल रही है.
एसएमएस के जरिए मोबाइल में मिलेगी रिपोर्ट
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा का कहना है सरकारी अस्पताल में लैब जांच की रिपोर्ट एसएमएस के जरिए मोबाइल पर उपलब्ध कराने की सुविधा से बहुत से मरीजों और उनके परिवारवालों को मदद मिलेगी. उनका समय बचेगा और दोबारा सिर्फ रिपोर्ट लेने के लिए अस्पताल में आकर लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. अभी 75 ऐसे अस्पतालों में यह सुविधा प्रारंभ की गई है और हमारा प्रयास रहेगा की अन्य हॉस्पिटल में भी प्रारंभ की जाए.
क्लिक करें : कैसा होगा प्रयागराज महाकुंभ का नजारा, 50 करोड़ श्रद्धालु लगाएंगे डुबकी