Business Live: हरे निशान के साथ बंद हुआ बाजार, रिलायंस के शेयरों में तूफानी तेजी, मार्केट कैप पहुंचा 19.60 लाख करोड़

बवीता झा Mon, 29 Jan 2024-4:03 pm,

सोमवार को हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की सकारात्मक शुरुआत हुई है. शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते पॉजिटिव खुले है. सोवमार को ट्रेडिंग की शुरुआत के साथ ही शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली.

Business Live: सोमवार को हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की सकारात्मक शुरुआत हुई है. शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते पॉजिटिव खुले है. सोवमार को ट्रेडिंग की शुरुआत के साथ ही शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. बाजार खुलते ही सेंसेक्स 600 अंक तक चढ़ गया.वहीं निफ्टी  21,500 के ऊपर पहुंच गया. ग्लोबल संकतों और बैंकिंग स्टॉक्स में अच्छे प्रदर्शन के दम पर शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली.  

नवीनतम अद्यतन

  • निफ्टी 385 अंक चढ़कर 21,737 पर बंद हुआ तो वहीं सेंसेक्स 1240 अंक चढ़कर 71,941 पर बंद हुआ. सोमवार को निफ्टी बैंक 576 अंक चढ़कर 45,442 पर बंद हुआ.

  • शेयर बाजार में तेजी का असर देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स 1200 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 71,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी में भी 400 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ  21,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 

  • हफ्ते के पहले कारोबारी दिन रिलायंस के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी रिलायंस के शेयर 7 फीसदी तक उछल गए.  52 हफ्तों के हाई पर पहुंच कर रिलायंस के शेयर 2826 रुपये पर पहुंच गए. कंपनी का मार्केट कैप 19 लाख करोड़ पर पहुंच गया.  

  • स्पाइसजेट की मिली फंडिंग 

    एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट इस महीने 900 करोड़ रुपये की फंडिंग मिली है. इस खबर के बाद स्पाइसजेट के शेयर में तेजी देखने को मिली. एयरलाइन को इस महीने करीब 900 करोड़ रुपये से अधिक की फंडिंग मिली है. एयरलाइन इस फंडिंग से अपने बेड़े को अपग्रेड करेगी और कॉस्ट कटिंग उपायों पर फोकस करेगी.  

  •  शुरुआती कारोबार में चार पैसे की गिरावट के साथ रुपया 83.15 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि सकारात्मक घरेलू बाजारों ने विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से शेयरों की भारी बिकवाली के असर को सीमित किया. 

     

  • चीनी उत्पादन में कमी 

    देश में चीनी का उत्पादन 2023-24 सीजन (अक्टूबर-सितंबर) में सालाना आधार पर करीब चार फीसदी की कमी आई है. चीनी का उत्पादन घटकर 3.16 करोड़ टन रहने का अनुमान है.चीनी व्यापार संगठन अखिल भारतीय चीनी व्यापार संघ ने अपना पहला उत्पादन अनुमान जारी करते हुए कहा कि 3.16 करोड़ टन के अनुमानित चीनी उत्पादन और 57 लाख टन के शुरुआती भंडार के साथ देश में चीनी की उपलब्धता 3.73 करोड़ टन होने की संभावना है. 

  • पेट्रोल-डीजल की कीमत 

    लंबे वक्त से पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. तेल की कीमत स्थिर बनी हुई है. एक बाद फिर से आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम जारी किए और उसमें कोई बदलाव नहीं किया. राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है. वहीमं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर पर है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल  92.76 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर है. 

  • शेयर बाजार में तेजी 

    सोमवार को बाजार खुलने के साथ शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 600 अंकों तक उछला तो वहीं निफ्टी 21500 के पार पहुंच गया. निफ्टी ने एक बार फिर 21500 के लेवल को पार कर गया. सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर ही निफ्टी 180.95 अंक या 0.85 फीसदी की उछाल के साथ 21,533 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं सेंसेक्स  71,253 पर आ गया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link