Business latest update: फिसला शेयर बाजार, Paytm को एक और झटका, पेमेंट बैंक की डायरेक्ट ने दिया इस्तीफा

बवीता झा Feb 12, 2024, 15:35 PM IST

आज बाजार खुलने के साथ ही शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. शेयर बाजार धड़ाम हो गया. सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ही शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई है. सेंसेक्स 124 अंकों की गिरावट के साथ खुला तो वहीं निफ्टी में 31 अंकों की गिरावट दर्ज की गई.

Share Market Latest Update: आज बाजार खुलने के साथ ही शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. शेयर बाजार धड़ाम हो गया. सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ही शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई है. सेंसेक्स 124 अंकों की गिरावट के साथ खुला तो वहीं निफ्टी में 31 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. BSE सेंसेक्स 
-187.53 -0.26% गिरकर 71,407.96 अंक पर पहुंच गया. वहीं आज पेटीएम के शेयरों में फिर से गिरावट का सिलसिला जारी है.  शेयर बाजार ने जहां आज निराश किया तो वहीं निवेशकों के पास सस्ता सोना खरीदने का मौका है. आज से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना (Sovereign Gold Bond Scheme) 2023-24 सीरीज-4 की शुरुआत हो रही है. आपको 12-16 फरवरी, 2024 के बीच निवेश का मौका मिलेगा. इसके लिए इश्यू प्राइस 6,263 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है.  

नवीनतम अद्यतन

  • वेदांता लिमिटेड

    अनिल अग्रवाल के स्वामित्व वाली कंपनी वेदांता लिमिटेड अपने कारोबार तो अलग-अलग सूचीबद्ध करने की तैयारी कर रही है. कंपनी एल्युमीनियम सहित अपने प्रमुख व्यवसायों को अलग-अलग सूचीबद्ध कंपनियों में विभाजित करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है. माना जा रहा है कि इसमें 9 से 12 महीने का वक्त लगेगा. अरबपति अनिल अग्रवाल के स्वामित्व वाली वेदांता लिमिटेड ने अपने धातु, बिजली, एल्यूमीनियम और तेल और गैस व्यवसायों को अलग-अगले करके स्वतंत्र कार्यक्षेत्र बनाने की पिछले साल घोषणा की थी। 

  • यथार्थ हॉस्पिटल की बड़ी डील 

    यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज एक बड़े अस्पताल का अधिग्रहण किया है. यथार्थ अस्पताल ने फरीदाबाद स्थित एशियन फिदेलिस हॉस्पिटल का 116 करोड़ रुपये में अधिग्रहण कर लिया है. स्वास्थ्य सेवा प्रदाता ने सोमवार को बताया कि उसने खरीद के लिए प्रिस्टिन इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड और उसके शेयरधारकों के साथ निश्चित समझौता किया है. 

  • Paytm संकट
    पेटीएम संकट के बीच पेटीएम पेमेंट बैंक की डायरेक्टर ने इस्तीफा दे दिया. मंजू अग्रवाल ने पेटीएम पेमेंट बैंक की डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने 1 फरवरी को अपना इस्तीफा बोर्ड को सौंप दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आरबीआई की तरफ से बैन किए जाने के कारण मंजू अग्रवाल ने इस्तीफा दिया है.

  • Apeejay Surrendra Park Hotels IPO लिस्टिंग  

    होटल चेन ‘द पार्क’ का संचालन करने वाली कंपनी एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स (Apeejay Surrendra Park Hotels IPO) की सोमवार को बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई. आईपीओ करीब 21 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. BSE पर 187 रुपये के रेट पर लिस्ट हुआ तो आईपीओ का इश्यू प्राइस 155 रुपये था.  शेयर 21 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ.

  • LIC शेयरों का हाल 

    सोमवार को उम्मीद के विपरीत LIC Shares में गिरावट देखने को मिली है. Life Insurance Corporation of India के शेयर  1058.15 -22.70 (-2.10%) पर ट्रेड कर रहे हैं.  

  • गोल्ड बॉन्ड में निवेश का मौका 

    अगर आप गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. आज से सरकार की गोल्ड बॉन्डं स्कीम की शुरुआत हो रही है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना (Sovereign Gold Bond Scheme) 2023-24 सीरीज-4 निवेश के लिए 12-16 फरवरी, 2024 के दौरान खुली रहेगी. इसके लिए इश्यू प्राइस 6,263 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है. आप ऑनलाइन-ऑफलाइन तरीके से इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं.  

  • गोल्ड बॉन्ड में निवेश का मौका 

    अगर आप गोल्ड में निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. आज से सरकार की गोल्ड बॉन्डं स्कीम की शुरुआत हो रही है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना (Sovereign Gold Bond Scheme) 2023-24 सीरीज-4 निवेश के लिए 12-16 फरवरी, 2024 के दौरान खुली रहेगी. इसके लिए इश्यू प्राइस 6,263 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है. आप ऑनलाइन-ऑफलाइन तरीके से इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं.  

  • Paytm शेयरों का हाल 

    सोमवार को भी पेटीएम के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी रहा. पेटीएम के शेयर सोमवार को खबर लिखे जाने तक 413.00 -6.85 (-1.63%) गिर गए.  आरबीआई की कार्रवाई के बाद से पेटीएम की पैरेंट कंपनी की मुश्किल बढ़ती जा रही है.  पेमेंट बैंक पर आरबीआई का शिकंजा कसने के बाद से पेटीएम के शेयरों का बुरा हाल है.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link