Business Live Update: दिसंबर में रत्न एवं आभूषण निर्यात 8.14 प्रतिशत घटकर 18,281 करोड़ रुपये पर

बवीता झा Thu, 18 Jan 2024-9:20 pm,

कोहरे के कारण सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही है. रफ्तार पर कोहने ने ब्रेक लगा रखा है. वहीं ट्रेन, फ्लाइट भी लेट है. कल के कोहराम के बाद आज शेयर बाजार की चाल कैसी रहेंगी, वहीं तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी कर दी है.

Business Live Update:  कोहरे के कारण सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही है. रफ्तार पर कोहने ने ब्रेक लगा रखा है. वहीं ट्रेन, फ्लाइट भी लेट है. कल के कोहराम के बाद आज शेयर बाजार की चाल कैसी रहेंगी, वहीं तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी कर दी है. नए रेट के बाद आपके शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें क्या है? कारोबार जगत की तमाम हलचल की जानकारी आपको यहां मिलेगी.  गुरुवार को भी शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा. बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया.   

नवीनतम अद्यतन

  • दिसंबर में कुल रत्न एवं आभूषण निर्यात सालाना आधार पर 8.14 प्रतिशत घटकर 18,281.49 करोड़ रुपये (219.52 करोड़ अमेरिकी डॉलर) रह गया है. रत्न आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (GJEPC) द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. साल 2022 के इसी महीने में रत्न एवं आभूषण निर्यात 19,901.55 करोड़ रुपये (241.34 करोड़ डॉलर) रहा था.

     

  • रेटिंग एजेंसी इक्रा का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) में आर्थिक वृद्धि दर घटकर छह प्रतिशत से नीचे आ जाएगी. इसका कारण खरीफ फसल उत्पादन में तीव्र गिरावट और रबी मौसम की कुछ फसलों की बुवाई की प्रगति का धीमा होना है. देश की जीडीपी वृद्धि दर जुलाई-सितंबर तिमाही में 7.6 प्रतिशत रही है. 

     

  • राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 300 रुपये के नुकसान के साथ 62,750 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके अलावा चांदी की कीमत भी 200 रुपये के गिरावट के साथ 75,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. इससे पूर्व यह 75,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 

     

  • देश की आर्थिक वृद्धि दर 2023-24 में उम्मीद से कहीं बेहतर रहने का अनुमान है. साथ ही सरकार के पूंजीगत व्यय पर जोर से निजी निवेश बढ़ना शुरू हुआ है, जो अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा है. भारतीय रिजर्व बैंक के बुलेटिन में प्रकाशित एक लेख में यह कहा गया है.

     

  • यूरोपीय विमान विनिर्माता एयरबस ने हरियाणा के गुरुग्राम में पायलट प्रशिक्षण सुविधा स्थापित करने के लिए टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया के साथ साझेदारी की है. कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियां 50-50 के अनुपात में एक संयुक्त उद्यम गठित करेंगी. इसके साथ ही एयरबस ने हैदराबाद स्थित अपनी इकाई में विमान रखरखाव इंजीनियरिंग प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए जीएमआर एयरो टेक्निक के साथ सहयोग की भी घोषणा की.

     

  • इंडसइंड बैंक का बढ़ा शुद्ध लाभ

    प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 2,301 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. बैंक ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार यह सूचना दी है. पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 1,964 करोड़ रुपये रहा था. 

  • बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ हुआ बंद.  निफ्टी 109 अंक गिरकर 21,462 पर बंद हुआ तो वहीं सेंसेक्स 313 अंक गिरकर 71,186 पर बंद हुआ.  निफ्टी बैंक में 350 अंक गिरावट आई और यह 45,713 पर बंद हुआ. 

  •   केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 2030 तक बढ़कर सालाना 30 करोड़ होने की उम्मीद है. साल 2023 में यह 15.3 करोड़ था. सिंधिया ने यहां नागरिक विमानन सम्मेलन और प्रदर्शनी- 'विंग्स इंडिया 2024' के उद्घाटन के दौरान कहा. उन्होंने कहा कि हवाई अड्डों और बंदरगाहों की संख्या मौजूदा 149 से बढ़कर 200 से अधिक हो जाएगी. साल 2030 तक सालाना 30 करोड़ यात्रियों के साथ भारत में विमानन पहुंच 10 से 15 प्रतिशत होगी.  

  • लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ने के लिए राज्य परामर्श मूल्य (एसएपी) बढ़ाने का फैसला किया. उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ने 20 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ने का फैसला किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद बैठक में ये फैसला लिया गया, जिसमें चीनी उद्योग और गन्ना विकास विभाग के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि गन्ने के दाम में 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. 

  • सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज की बड़ी डील 
    सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज ने इजराइल की टैरो फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज की बाकी 21.52 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है. कंपनी ने 2891.76 करोड़ रुपये में ये डील की है, इस अधिग्रहण के साथ दोनों कंपनियों के विलय का रास्ता भी साफ हो जाएगा।

  • अकासा एयर ने 150 बोइंग 737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया 

    एविएशन सेक्टर में बड़ी डील हुई है. आकासा एयर ने 150 बोइंग 737 मैक्स विमानों के लिए मेगा आर्डर दिया है. दो साल से भी कम पुरानी एयरलाइन अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय परिचालन का विस्तार करना चाहती है, जिसके तहत यह ऑर्डर दिया गया है.  

  • रुपया गिरा  

    कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और विदेशी कोषों की बिकवाली के बीच अमेरिकी डॉलर धड़ाम हो गया. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में एक पैसा टूटकर 83.15 पर आ गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने के बावजूद घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट के चलते भारतीय मुद्रा पर दबाव रहा. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.16 पर खुला और सुबह के सौदों में डॉलर के मुकाबले 83.15 पर पहुंच गया.  

  • बाजार खुलते ही सेंसेक्स 518 अंक गिरकर 70982 पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 21406 के स्तर पर पहुंच गया. निफ्टी के टॉप लूजर्स में एलटीआईमाइंट्री रहा, जिसमें 9.55 फीसदी की गिरावट आई. वहीं पावर ग्रिड के शेयर 2.56 फीसदी तक गिर गए. एशियर पेंट्स , एलबीआई लाइफ के शेयरों में भी बिकवाली हावी रही. अडानी पोर्ट्स, अपोलो हॉस्पिटल, टाटा मोटर्स गिरते बाजार में भी हरे निशान को बनाए रखने में सफर रहे हैं.  

  • शेयर बाजार में आज भी हाहाकारी शुरुआत जारी है.  गुरुवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स 500 अंकों तक लुढ़क गया. निफ्टी  21,450 अंक से नीचे गिर गया. HDFC बैंकों में आज भी गिरावट का दौर जारी है. बैंकिंग स्टॉक्स और फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों पर भारी दबाब है.  

  • कच्चे तेल की कीमत में गिरावट 

    क्रूड ऑयल की कीमत गिरकर 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे पहुंच चुकी है. गुरुवार को डबल्यूटीआई क्रूड के दाम 72.85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा तो वहीं  बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 78.07 डॉलर प्रति बैरल के लेवल पर कारोबार कर रहा है. हालांकि भारत में एक बार फिर से तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है.  तेल कंपनियों ने 18 जनवरी 2024 को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर रखा.  

  • ट्रेनें लेट  

    दर्जनों ट्रेनें अपने तय समय से कई घंटों की देरी से चल रही है. राजधानी, वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी 10 से 12 घंटे की देरी से चल रही है, उत्तर भारत में कोहरे के चलते ज्यादातर ट्रेनें 12-15 की देरी से चल रही है. वहीं विमान सेवा पर भी असर पड़ा है.  नई दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ने वाली फ्लाइट्स या तो देरी से उड़ान भर रही है, या फिर रद्द हो रही है. विमान कंपनियों की ओर से यात्रियों को इस बारे में जानकारी भेजी जा रही है. वहीं रेलवे भी सोशल मीडिया, एसएमएस सर्विस, रेलवे पूछताछ प्रणाली के जरिए यात्रियों को देर से चलने वाली ट्रेनों की जानकारी दे रहा है.  घने कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें लेट चल रही है. 

  • ट्रेनें लेट  

    दर्जनों ट्रेनें अपने तय समय से कई घंटों की देरी से चल रही है. राजधानी, वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनें भी 10 से 12 घंटे की देरी से चल रही है, उत्तर भारत में कोहरे के चलते ज्यादातर ट्रेनें 12-15 की देरी से चल रही है. वहीं विमान सेवा पर भी असर पड़ा है.  नई दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ने वाली फ्लाइट्स या तो देरी से उड़ान भर रही है, या फिर रद्द हो रही है. विमान कंपनियों की ओर से यात्रियों को इस बारे में जानकारी भेजी जा रही है. वहीं रेलवे भी सोशल मीडिया, एसएमएस सर्विस, रेलवे पूछताछ प्रणाली के जरिए यात्रियों को देर से चलने वाली ट्रेनों की जानकारी दे रहा है.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link