Trending Photos
Shocking News: जमुई नगर परिषद क्षेत्र के निमारंग मोहल्ले के पास उस वक्त लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब अचानक समतल जमीन फटी और उससे पानी का फव्वारा निकलने लगा. जमीन फटने और पानी का फव्वारा निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस दृश्य को देख लोग आश्चर्यचकित हो रहे हैं. लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: लेटे रहो, वरना मरना जाओगी... ट्रेन आई तो रेलवे ट्रैक पर लेट गई दीदी, आखिर सेकेंड में हुआ ऐसा
यह वीडियो बुधवार की देर शाम करीब 7:30 बजे की बताई जा रही है. बताया जाता है कि जमुई-खैरा मुख्य मार्ग पर निमारंग के पास सड़क से महज दो फिट की दूरी पर समतल जमीन अचानक फटी और पानी का फव्वारा निकलने लगा.
धीरे-धीरे पानी का फव्वारा तेज हो गया और जमीन भी काफी दूर तक फट गया, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में भगदड़ मच गया. लोग इस दृश्य को मोबाइल में कैद करने लगे. करीब 15 मिनट तक पानी का फव्वारा निकला फिर बंद हो गया. पानी का फव्वारा अचानक जमीन फटकर कैसे निकली. फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, उस जगह पर पानी का किसी प्रकार का टंकी कोई पाइप भी नहीं लगा हुआ है.
जमीन फटकर अचानक निकलने लगा पानी का फव्वारा,अफरा- तफरी का बना माहौल, वीडियो आया सामने pic.twitter.com/3Gz8RuONRY
— alkesh kushwaha (@alkesh_kushwaha) January 9, 2025
यह भी पढ़ें: गाय-बकरी की तरह शेर को डंडे से भगाने लगा गार्ड, फिर जो हुआ उसे जरूर देखें
कोई इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के द्वारा बिछाए गए पाइप के फटने से पानी निकलने की संभावना जता रहे हैं तो कोई अपरूपी पानी निकलने की बात कह रहे है. जांच के बाद ही इसकी सत्यता की जानकारी हो पाएगी.
रिपोर्ट: अभिषेक निराला