Business Live: स्पेशल कारोबार में शेयर बाजार ने बनाया रिकॉर्ड, छुट्टी के दिन ₹1.80 लाख करोड़ की कमाई

बवीता झा Mar 02, 2024, 18:20 PM IST

शनिवार को शेयर बाजार की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई. शेयर बाजार शनिवार को खुलते ही बपंर उछाल के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार ने न्यू रिकॉर्ड हाई बनाया.

Share Market Special Trading Session: शनिवार को शेयर बाजार की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई. शेयर बाजार शनिवार को खुलते ही बपंर उछाल के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार ने न्यू रिकॉर्ड हाई बनाया. सेंसेक्स खुलते ही 114 अंकों की तेजी के साथ 73,860.26 अंकों पर पहुंच गया तो वहीं निफ्टी 22407 अंक पर पहुंच गया.  NSE, BSE ने  डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग के लिए शनिवार को शेयर बाजार की स्पेशल स्क्रीनिंग की. इस स्पेसळ कारोबारी सत्र में भी शुक्रवार वाली तेजी जारी रही.  

नवीनतम अद्यतन

  • बायजू सैलरी विवाद को लेकर कंपनी के संस्थापक रवीन्द्रन ने कहा कि निवेशकों के साथ विवाद के बीच राइट्स निर्गम की राशि अलग खाते में बंद है, जिसके चलते वो कंपनी के कर्मचारियों को सैलरी नहीं दे पा रहे हैं.  

  • हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज के बीच डील हुई है. भारत में कोका-कोला की शाखा हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज (एचसीसीबी) मध्य प्रदेश में 350 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी ने बताया कि वह अपने राजगढ़ संयंत्र में दो विनिर्माण शाखाओं की स्थापना करेगी. एक बयान के अनुसार उज्जैन में क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन के दौरान की गई इस घोषणा से राज्य में एचसीसीबी का कुल निवेश 660 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है

  • शनिवार को खुले शेयर बाजार का स्पेशल सेशन बंद हो गया है. सेंसेक्स और निफ्टी नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए.सेंसेक्स 249.35 अंक या 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 73,994.70 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ तो वहीं  निफ्टी 39.65 अंक या 0.18 प्रतिशत बढ़कर 22,378.40 के ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ 

  • गूगल प्ले स्टोर नौकरी डॉट कॉम,  99 एकड़ ऐप डॉट कॉम और शिक्षा डॉट कॉम जैसे कई जानी-मानी फर्मों सहित देश की 10 कंपनियों के ऐप प्ले स्टोर से हटा दिए गए.  अब सरकार की ओर से इस पर सख्त रवया अपनाया गया है. आईटी और दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र भारतीय अर्थव्यवस्था की कुंजी है और उनके भाग्य का फैसला किसी बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनी पर नहीं छोड़ा जा सकता है।  

  • गूगल प्ले स्टोर से कुछ भारतीय स्टार्टअप के ऐप हटाने पर सरकार ने कड़ा रूख दिखाया है. सरकार ने विवाद सुलझाने के लिए गूगल और प्ले स्टोर से हटाए गए ऐप मामले में अगले हफ्ते बैठक बुलाई है. 

  • शेयर बाजार का स्पेशल लाइव सेशन दूसरे और अंतिम सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. 

  • शेयर बाजार का पहला सत्र बंद  

    शनिवार को विशेष कारोबारी सत्र के पहले सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा. बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए. जीडीपी के आंकड़ा बेहतर रहने और FDI के पूंजी प्रवाह से बाजार में तेजी बनी रही. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 114.91 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 73,860.12 अंक पर पहुंच गया.कुल 45 मिनट के कारोबार में मानक सूचकांक रिकॉर्ड 73,982.12 अंक तक चला गया था. पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 56.25 अंक चढ़कर नये शिखर 22,395 अंक के नये शिखर पहुंच गया. दूसरा सत्र सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगा.   

  • पेट्रोल-डीजल के दाम 

    कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखने को मिला है.  ब्रेंट क्रूड में 1.01 डॉलर यानी 1.23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 82.92 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. वहीं डब्ल्यूटीआई की कीमत में 97 सेंट यानी करीब 1.24 फीसदी की बढ़त आई और यह 83.62 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का असर फिलहाल भारतीय बाजार पर नहीं दिखा है. देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत को स्थिर रखा गया है. 

  • इन शेयरों में तेजी  

    शनिवार को शेयर मार्केट के स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान टाटा स्टील, लार्सन एंड टूब्रो, विप्रो, टाटा मोटर्स और एशियनपेंट्स के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली. वहीं महिंद्रा, मारुति और बजाज फिनसर्व के शेयरों में बिकवाली हाली दिखी.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link