Business News Live Update: बैंक ऑफ बड़ौदा का लाभ चौथी तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 4,775 करोड़ रुपये पर

क्रियांशु सारस्वत Tue, 16 May 2023-7:43 pm,

Business News Today: नैस्‍डैक 80.47 अंक उछलकर 12,365.21 अंक पर पहुंच गया. SGX Nifty भी 54 अंक चढ़कर 18,457.5 पर ट्रेड कर रहा है. इससे पहले सोमवार को सेंसेक्‍स 317.81 अंक की मजबूती के साथ 62,345.71 अंक पर और न‍िफ्टी 84.05 अंक की मजबूती के साथ 18,398.85 अंक पर बंद हुआ.

Share Market Today: दुन‍ियाभर के शेयर बाजार से म‍िले सकारात्‍मक संकेतों के बाद भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला. लेक‍िन कुछ देर बार ग‍िरावट देखने को म‍िली. थोक महंगाई दर के 34 महीने के न‍िचले स्‍तर पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार हरे न‍िशान के साथ खुला. दुन‍ियाभर के शेयर बाजार में तेजी के बीच डाउ जोंस (DOW JONES) 48 अंक की तेजी के साथ 33,348.60 अंक पर बंद हुआ.


नैस्‍डैक में भी तेजी
नैस्‍डैक 80.47 अंक की तेजी के साथ 12,365.21 अंक पर पहुंच गया. SGX Nifty भी 54 अंक मजबूत होकर 18,457.5 पर ट्रेड कर रहा है. इससे पहले सोमवार को सेंसेक्‍स 317.81 अंक की चढ़कर 62,345.71 अंक पर और न‍िफ्टी सूचकांक 84.05 अंक की मजबूती के साथ 18,398.85 अंक पर बंद हुआ.

नवीनतम अद्यतन

  • एसजीएक्स निफ्टी कहलाएगा गिफ्ट निफ्टी
    शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने कहा कि एसजीएक्स निफ्टी को तीन जुलाई से गिफ्ट निफ्टी के नाम से जाना जाएगा. सिंगापुर एक्सचेंज के सभी ऑर्डर मिलान को लेकर एनएसई आईएफएससी में स्थानांतरित किया जाएगा. एनएसई ने कहा कि सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण (एमएएस) और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) से नियामकीय मंजूरियां मिल गई हैं.

  • इंडियन ऑयल का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 67 प्रतिशत बढ़कर 10,058 करोड़ रुपये पर
    देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) का वित्त वर्ष 2022-23 की अंतिम तिमाही में शुद्ध लाभ 67 प्रतिशत की बड़ी बढ़ोतरी के साथ 10,058.69 करोड़ रुपये रहा है.

  • डीजल को लेकर लिया बड़ा फैसला
    अब सरकार ने कच्चे तेल (Crude Oil) को लेकर के बड़ा कदम उठाया है. केंद्र सरकार ने अब टैक्स को घटाकर जीरो कर दिया है. सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर को घटाकर शून्य कर दिया है. इसके अलावा डीजल और विमान ईंधन के निर्यात पर इस कर की शून्य दर जारी रखी गई है. 

  • शेयर मार्केट में गिरावट
    सेंसेक्स का पिछला बंद 62345.71 था. वहीं आज 16 मई को सेंसेक्स 413.24 अंक (0.66%) की गिरावट के साथ 61932.47 के स्तर पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी में भी आज दबाव देखने को मिला है. निफ्टी का पिछला बंद 18398.85 था. वहीं आज निफ्टी 112.35 अंक (0.61%) टूटकर 18286.50 के स्तर पर बंद हुई है. वहीं निवेशकों ने मंगलवार को वेट एंड वॉच की रणनीति अपनाकर रखी.

  • बैंक ऑफ बड़ौदा का लाभ चौथी तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 4,775 करोड़ रुपये पर
    सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 4,775.33 करोड़ रुपये रहा. मुख्य रूप से ब्याज आय बढ़ने और फंसे कर्ज के लिये प्रावधान कम होने से बैंक ने अधिक मुनाफा कमाया है.

  • ITR-2 ऑफलाइन फॉर्म जारी
    आयकर व‍िभाग की तरफ से इनकम टैक्‍स र‍िटर्न फाइल (ITR File) करने के ल‍िए वित्त वर्ष 2022-23 का ITR-2 ऑफलाइन फॉर्म जारी कर द‍िया गया है. पिछले महीने, सीबीडीटी ने आईटीआर-1 (ITR-1) और आईटीआर-4 (ITR-4) फॉर्म नोट‍िफाई क‍िया था.

  • सोने-चांदी में ग‍िरावट, चेक करें रेट
    सर्राफा बाजार और मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज मार्केट (MCX) में मंगलवार को सोने-चांदी के रेट में ग‍िरावट देखी गई. MCX पर दोपहर के समय चांदी 677 रुपये टूटकर 72725 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर आ गई. इसी तरह सोना 230 रुपये लुढ़ककर 61 हजार से नीचे 60797 रुपये पर पहुंच गया. सर्राफा बाजार में भी चांदी ग‍िरकर 72,000 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गई.

  • अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे चढ़ा
    विदेशी कोषों की आवक जारी रहने के चलते रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे बढ़कर 82.20 रुपये पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी से रुपये की बढ़त सीमित हुई. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.22 पर खुला और फिर अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 11 पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए 82.20 पर पहुंच गया.

  • पंजाब में आज से महंगी हुई ब‍िजली
    पंजाब में बिजली की दरें 25 से 80 पैसे प्रति यूनिट तक महंगी हो गई हैं. राज्य बिजली नियामक आयोग पीईएसआरसी (PESRC) ने अलग-अलग कैटेगरी के ग्राहकों के लिए बिजली दर में इजाफज्ञ करने का ऐलान क‍िया है. पीईएसआरसी (PESRC) की तरफ से बढ़ाई गईं ब‍िजली की दरें 16 मई से लागू कर दी गई हैं.

  • NSE का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़ा
    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का मार्च में समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़कर 2,067 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले साल की समान तिमाही में एक्सचेंज ने 1,580 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

  • न‍िफ्टी के टॉप गेनर शेयर
    CIPLA
    ONGC
    DIVIS LAB
    BAJAJ FINANCE
    BPCL

    न‍िफ्टी के टॉप लूजर शेयर
    MARUTI
    LT
    M&M
    ITC
    UPL

  • सेंसेक्‍स के टॉप गेनर शेयर
    बजाज फाइनेंस
    बजाज फ‍िनसर्व
    इंफोस‍िस
    सनफॉर्मा
    एश‍ियन पेंट

    सेंसेक्‍स के टॉप लूजर शेयर
    एचडीएफसी
    एचडीएफसी बैंक
    मारुत‍ि
    एलएंडटी
    मह‍िंद्रा एंड मह‍िंद्रा

  • शेयर बाजार में ग‍िरावट
    उम्‍मीद के अनुसार भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को हरे न‍िशान के साथ कारोबार की शुरुआत की. सेंसेक्‍स 130 अंक चढ़कर 62,474.11 पर और न‍िफ्टी 18,432.35 पर खुला. लेक‍िन कुछ देर बाद ही दोनों सूचकांक में ग‍िरावट देखने को म‍िली. बैंक न‍िफ्टी 182 अंक ग‍िरकर 43,889.25 पर कारोबार कर रहा है.

  • थोक महंगाई दर घटकर 34 महीने के न‍िचले स्‍तर पर
    क्रूड ऑयल में तीन दिन की गिरावट पर रोक लगी
    ग्लोबल वायदा बाजार में बुलियन में सुस्ती जारी
    सोने-चांदी के दाम में भी तेजी जारी
    चीन के आर्थिक आंकड़ों पर बाजार की नजर

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link