Business News Today: एसबीआई का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 83 प्रतिशत बढ़कर 16,694 करोड़ रुपये पर

क्रियांशु सारस्वत Thu, 18 May 2023-5:40 pm,

Business News: डाउ जोंस 408 अंक चढ़कर 33,420.80 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह नैस्‍डैक में भी 157.51 अंक की तेजी देखी गई और यह 12,500 पर क्‍लोज हुआ. इससे पहले कारोबारी सत्र में सेंसेक्‍स 371.83 अंक की ग‍िरावट के साथ 61,560.64 अंक पर बंद हुआ.

Share Market Today: शेयर बाजार में दो द‍िन से चल रही ग‍िरावट पर व‍िराम लग सकता है और ग्‍लोबल मार्केट से म‍िल रहे संकेतों के दम पर शेयर बाजार में तेजी देखी गई. SGX Nifty गुरुवार को मजबूती के साथ खुला और 18,285 पर ट्रेड कर रहा है. जापान का निक्केई और कोरिया का कोस्पी भी हरे निशान में ट्रेड कर रहा है.


डाउ जोंस 408 अंक चढ़कर 33,420.80 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह नैस्‍डैक में भी 157.51 अंक की तेजी देखी गई और यह 12,500 पर क्‍लोज हुआ. इससे पहले कारोबारी सत्र में सेंसेक्‍स 371.83 अंक की ग‍िरावट के साथ 61,560.64 अंक पर और न‍िफ्टी 104.75 अंक ग‍िरकर 18,181.75 अंक पर बंद हुआ.

नवीनतम अद्यतन

  • निर्यात दायित्वों से चूकने वाले निर्यातकों के लिए माफी योजना शुरू
    वित्त मंत्रालय ने उन्नत एवं पूंजीगत उत्पादों के निर्यात प्रोत्साहन (ईपीसीजी) की प्राधिकार योजना के तहत अपने निर्यात दायित्वों को पूरा नहीं कर पाने वाले कारोबारियों के लिए माफी योजना को लागू कर दिया है.

  • द्वारका एक्सप्रेसवे अगले तीन-चार माह में हो जाएगा पूरा: गडकरी
    केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे का काम अगले तीन से चार महीनों में पूरा हो जाएगा.

  • एसबीआई का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 83 प्रतिशत बढ़कर 16,694 करोड़ रुपये पर
    देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 83 प्रतिशत उछलकर 16,694.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. मुख्य रूप से ब्याज आय बढ़ने और फंसे कर्ज के एवज में कम प्रावधान से लाभ बढ़ा है.

  • गिरावट के साथ बाजार बंद
    शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स 128.90 अंक गिरकर 61431.74 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 51.80 अंक गिरकर 18129.95 के स्तर पर बंद हुई.

     

  • सोने-चांदी में ग‍िरावट
    सोने-चांदी की कीमत में प‍िछले द‍िनों तेजी आने के बाद अब इसमें ग‍िरावट देखी जा रही है. गुरुवार को एमसीएक्‍स (MCX) पर दोनों कीमती धातुओं में ग‍िरावट देखी गई. दूसरी तरफ सर्राफा बाजार में भी गुरुवर को ग‍िरावट देखी जा रही है.

  • वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम
    पीएम मोदी गुरुवार को दोपहर 1 बजे पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. कार्यक्रम में मौजूद रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्णव के साथ पीएम वीडियो कांफ्रेंस‍िंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे.

  • रुपये में तेजी
    गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 2 पैसे की बढ़त के साथ 82.35 प्रति डॉलर पर रहा.

  • HDFC में 9.99% हिस्सेदारी खरीदेगा SBIFML
    रिजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) ने एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट लिमिटेड (SBIFML) को HDFC बैंक में 9.99 प्रतिशत तक हिस्सेदारी खरीदने की इजाजत दी है. प्राइवेट सेक्‍टर के बैंक की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई. इसमें कहा गया कि केंद्रीय बैंक ने एसबीआईएफएमएल (SBIFML) को छह महीने के अंदर 15 नवंबर, 2023 तक हिस्सेदारी हासिल करने की सलाह दी है. 

  • न‍िफ्टी के टॉप गेनर
    BAJAJ FINANCE
    AXIS BANK
    HINDALCO
    JSW STEEL
    BAJAJ FINSV

    न‍िफ्टी के टॉप लूजर
    DIVIS LAB
    ADANI PORTS
    M&M
    BPCL
    EICHER MOTORS

  • सेंसेक्‍स के टॉप गेनर शेयर
    एक्‍स‍िस बैंक
    बजाज फाइनेंस
    बजाज फिनसर्व
    कोटेक बैंक
    आईटीसी

    सेंसेक्‍स के टॉप लूजर शेयर
    मह‍िंद्रा एंड मह‍िंद्रा
    टाइटन
    इंडसइंड बैंक
    एचसीएल टेक्‍नोलॉजी
    एलएंडटी

  • शेयर बाजार में जबरदस्‍त तेजी
    ग्‍लोबल मार्केट से म‍िले सकारात्‍मक संकेतों के दम पर गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्‍त तेजी देखी गई. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स 380 अंक से ज्‍यादा की तेजी के साथ 61,937.86 अंक पर खुला. वहीं, न‍िफ्टी सूचकांक 100 अंक से ज्‍यादा की तेजी के साथ 18,287.50 अंक पर खुला. शुरुआती सत्र में बाजार में हल्‍की ब‍िकवाली देखी जा रही है.

  • तमिलनाडु सरकार ने बढ़ाया डीए
    तमिलनाडु सरकार ने राज्‍य कर्मचार‍ियों का डीए बढ़ाने के ल‍िए मंजूरी दी है. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चार प्रत‍िशत महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने की घोषणा की। सरकार के इस फैसले का 16 लाख कर्मचार‍ियों को फायदा होगा. प्रेस रिलीज में बताया गया क‍ि इस कदम से सरकारी खजाने पर 2,366.82 करोड़ रुपये सालाना का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. कर्मचार‍ियों को डीए का बढ़ा हुआ पैसा 1 अप्रैल 2023 से मि‍लेगा.

  • कच्चे तेल में मजबूती, ब्रेंट क्रूड चढ़क $76 के पार पहुंचा
    सोने की कीमत में सुस्‍ती जारी, बीते सत्र में 8 डॉलर गिरकर बंद
    चांदी की कीमत में भी ग‍िरावट, 7 हफ्ते का निचले स्तर पहुंची
    सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों में आ सकती है तेजी

  • 27 मई से शुरू हो सकती हैं Go First की फ्लाइट
    व‍ित्‍तीय संकट से गुजर रही एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट (Go First) 26 मई तक उड़ानों का परिचालन नहीं करेगी. कंपनी ने उम्मीद जताई कि वह जल्दी ही बुकिंग बहाल करेगी. एयरलाइन की तरफ से 27 मई से फ्लाइट की बुक‍िंग शुरू की जा सकती है. दिवाला समाधान कार्यवाही से गुजर रही गो फर्स्ट ने 3 मई से उड़ानों का संचालन निलंबित कर रखा है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link