Business News Live Update: एक्सिस बैंक को चौथी तिमाही में 57 करोड़ रुपये का घाटा

Business News: META के दमदार नतीजों से अमेरिकी वायदा बाजार में खरीदारी द‍िख रही है. Dow Jones और Nasdaq में ग‍िरावट द‍िखाई दे रही है. डाउ जोंस 229 अंक टूटकर 33,301.87 अंक पर बंद हुआ.

Business News Update: इंड‍ियन स्‍टॉक मार्केट में लगातार चौथे द‍िन तेजी देखी गई. इससे पहले ग्‍लोबल शेयर मार्केट से मिलेजुले संकेत म‍िले. SGX Nifty लाल न‍िशान पर 17,795 पर ट्रेड कर रहा है. निक्केई और कोस्पी इंडेक्स में भी गिरावट देखी गई. META के दमदार नतीजों से अमेरिकी बाजार में खरीदारी द‍िख रही है. Dow Jones और Nasdaq में भी ग‍िरावट द‍िखाई दे रही है. डाउ जोंस 229 अंक टूटकर 33,301.87 अंक पर बंद हुआ. बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्‍स की कमजोर शुरुआत हुई और यह 170 अंक चढ़कर 60,300.58 अंक पर बंद हुआ.

नवीनतम अद्यतन

  • सोने की कीमत
    दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 520 रुपये की तेजी के साथ 61,120 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में सोना तेजी के साथ 1,999 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी भी तेजी के साथ 25.05 डॉलर प्रति औंस हो गई.

  • एक्सिस बैंक को 57 करोड़ रुपये का घाटा
    निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 57 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ.

  • शेयर बाजार में तेजी
    सेंसेक्स 348.80 अंक चढ़कर 60,649.38 अंक पर; निफ्टी 101.45 अंक के उछाल से 17,915.05 अंक पर बंद हुआ.

  • Air India 1000 से ज्‍यादा नए पायलटों को नौकरी देगी
    टाटा ग्रुप के ओनरश‍िप वाली एयरलाइन एयर इंडिया (Air India) अपने बेड़े और नेटवर्क के विस्तार के लिए 1,000 से ज्‍यादा पायलट की नियुक्त करेगी. इनमें सीन‍ियर पायलट के अलावा ट्रेनी भी शामिल होंगे.

  • केंद्रीय कर्मचार‍ियों को नई लीव पॉल‍िसी में म‍िलेगा 42 दिन का अवकाश
    केंद्रीय कर्मचारियों के बीच अंग दान को बढ़ावा देने के मकसद से क‍िसी भी कर्मचारी को अधिकतम 42 दिन की स्‍पेशल लीव दी जाएं. मौजूदा न‍ियम के तहत किसी कैलेंडर ईयर में आकस्मिक अवकाश के रूप में अधिकतम 30 दिन की छुट्ट‍ियों की मंजूरी म‍िलती है. नया न‍ियम 25 अप्रैल, 2023 से प्रभाव में आ गया है.

  • सोने और चांदी में फ‍िर आई तेजी
    सोने और चांदी की कीमत में बुधवार को आई ग‍िरावट के बाद दोनों कीमती धातुओं में आज फ‍िर तेजी देखी जा रही है. सोना सुबह के समय 246 रुपये की तेजी के साथ 60139 रुपये पर और चांदी 545 रुपये की तेजी के साथ 75530 रुपये पर ट्रेड कर रही है.

  • न‍िफ्टी के टॉप गेनर
    BAJAJ FINANCE
    BAJAJ FINSV
    SBI LIFE
    BPCL
    UPL

    न‍िफ्टी के टॉप लूजर्स
    HDFC LIFE
    GRASIM
    APOLLO HOSP
    SUN PHARMA
    POWERGRID

  • न‍िफ्टी के टॉप गेनर
    BAJAJ FINANCE
    BAJAJ FINSV
    SBI LIFE
    BPCL
    UPL

    न‍िफ्टी के टॉप लूजर्स
    HDFC LIFE
    GRASIM
    APOLLO HOSP
    SUN PHARMA
    POWERGRID

  • सेंसेक्‍स के टॉप गेनर
    कोटक मह‍िंद्रा बैंक
    बजाज फाइनेंस
    इंडसइंड बैंक
    बजाज फ‍िनसर्व
    आईटीसी

    सेंसेक्‍स के टॉप लूजर
    पावरग्र‍िड
    टीसीएस
    एश‍ियन पेंट
    व‍िप्रो
    ह‍िन्‍दुस्‍तान यूनील‍िवर

  • शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 60300 के पार
    ग्‍लोबल मार्केट से म‍िल रहे कमजोर नतीजों के बीच भारतीय शेयर बाजार बाजार में लगातार चौथे द‍िन तेजी देखी गई. 30 अंक वाला सेंसेक्‍स शुरुआत में चढ़कर 60,315.56 अंक पर खुला. कुछ म‍िनट बाद ही इसमें करीब 50 अंक की तेजी देखी गई. इसी तरह न‍िफ्टी को 17,822.65 अंक पर कारोबार करते देखा गया. शुरुआती कारोबार में बैंक न‍िफ्टी और न‍िफ्टी म‍िडकैप भी बढ़त के साथ ट्रेड करते देखे गए.

  • स्मृति ईरानी ने खुलवाया MSSC अकाउंट
    केंद्रीय महिला एवं बाल विकास तथा अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी ने संसद मार्ग पर स्थित मुख्य डाकघर में 'महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र' खाता खोला. ईरानी ने डाकघर में लाइन में लगकर खाता खुलवाने की औपचारिकताएं पूरी कीं. डाकघर के काउंटर पर ही उनका महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) खाता खोला गया. इस दौरान उन्‍हें कंप्‍यूटर के जर‍िये न‍िकाली गई पासबुक सौंपी गई.

  • डाओ जोंस 229 अंक ग‍िरा, बैंक संकट की चिंता
    ब्रेंट क्रूड ग‍िरकर 78 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर आया
    निफ्टी कंपनियों के डीमर्जर पर बना नया नियम
    Microsoft के उम्‍मीद से अच्‍छे नतीजों पर शेयर 7% भागा
    Meta ने पेश क‍िये अनुमान से दमदार नतीजे
    Amazon और Intel के त‍िमाही नतीजे आज आएंगे

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link